राजसमंद. प्रदेश में इस बार औसत से ज्यादा बारिश होने के कारण फसलों में पानी भर गया है, जिसका सीधा असर फसलों और सब्जियों पर पड़ा है. सब्जियों की कमी के कारण बाजार में सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. आम व्यक्ति को सब्जी खरीदने में भारी बोझ उठाना पड़ रहा है. साथ ही रसोई का बजट भी बिगड़ रहा है.
कांकरोली स्थित द्वारकेश सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता अनिल ने बताया कि अधिक बारिश होने के कारण सब्जियों की फसल खराब हो रखी है. जिसके कारण सब्जियों की आवक में कमी होने से बाजार में सब्जियां महंगी है. जहां लोग पहले दो समय की सब्जी लेकर जा रहे थे, वहीं अब एक टाइम की खरीद कर काम चला रहे हैं.
पढ़ेंः पूर्व गृह मंत्री के घर अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री गहलोत, जानें
यह है सब्जियों के भाव
सब्जी विक्रेता ने बताया कि शिमला मिर्च 120 रुपए किलो, टमाटर 60 रुपए किलो, नींबू 80 रुपए किलो, फूलगोभी 80 रुपए किलो, करेले 70 रुपए किलो, लोकी 40 रुपए किलो, प्याज 80 रुपए किलो के भाव से बिक रही है.