राजसमंद. चुनाव में ड्यूटी के दौरान हेड कांस्टेबल गणेश लाल पुरबिया की मौत हो गई थी. मामले में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने अनुग्रह अनुदान स्वीकृति आदेश जारी कर उनकी पत्नी को 20 लाख रुपए की धनराशि का अनुग्रह अनुदान स्वीकृत किया है.
बता दें कि चुनाव ड्यूटी के दौरान कार्मिक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर राजस्थान सिविल सेवा (पेंशन) नियम 1996 के नियम 75 के अनुसार मृतक कार्मिक के परिवार को अनुग्रह अनुदान के रूप में 20 लाख रुपए भुगतान देय है.
आदेश में बताया गया कि गणेश लाल पुरबिया हेड कांस्टेबल पुलिस चौकी बगड़ थाना देवगढ़ निवासी मोही की चुनाव ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी. इस पर उनकी पत्नी पानी देवी को अनुग्रह अनुदान 20 लाख रुपए प्रदान करने की स्वीकृति जारी की गई है. उनकी ड्यूटी लोकसभा आम चुनाव 2019 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र भीम के फ्लाइंग में लगी थी.
फ्लाइंग स्क्वाड टीम 10 अप्रैल को रात्रि में राष्ट्रीय राजमार्ग 8 संख्या पर दिवेर से कामलीघाट जाते समय कामली घाट के समीप ट्रोले के पीछे से टक्कर मारने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनकी रीड की हड्डी और गर्दन फैक्चर हो गया था. उनको उदयपुर और अहमदाबाद के अस्पतालों में उपचार करवाया गया. किंतु इलाज के दौरान 6 मई को कांस्टेबल की मौत हो गई थी.