राजसमंद. जिले में इन दिनों नौतपा होने के कारण दोपहर में गर्मी और उमस का दौर जारी है. आलम यह है कि सुबह करीब 9 बजते-बजते ही लोगों के पसीने छूटने लगते हैं. इस बीच गर्मी से निजात पाने को लेकर लोग अब नए-नए जतन में लगे हैं.
पढ़ें- अजमेर में अचानक बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी के साथ आई बारिश
वहीं, बुधवार शाम को राजसमंद जिले के कई इलाकों में बारिश का दौर शुरू हुआ, जिससे उमस और गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली. बता दें शाम 7 बजे बाद राजसमंद जिला मुख्यालय काकरोली सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में इंद्र देवता मेहरबान हुए और तेज हवाओं और बिजली कड़कने के साथ ही कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई. वहीं, जिला मुख्यालय काकरोली में जमकर बारिश हुई.
बुधवार शाम को अचानक मौसम के करवट लेने के बाद कई जगह पर तेज हवाओं का दौर भी शुरू हो चुका है. इसके साथ ही बिजली भी कड़कने लगी और उसके कुछ ही देर बाद बारिश शुरू हो गई. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली भी बंद हो गई.