राजसमंद. श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ श्री द्वारिकाधीश मंदिर में हरियाली अमावस के अवसर पर प्रभु द्वारिकाधीश को विशेष शृंगार धराया गया. सुबह श्रृंगार के दर्शनों में प्रभु श्री को द्वारिकाधीश को विशेष हरे वस्त्र धारण करवाए गए. वहीं शाम को हिंडोल ने के दर्शन में प्रभु द्वारिकाधीश को बगीचे में हिंडोले में विराजित किया गया. इसके लिए डोल तिबारी में कास्ट के हिंडोले में प्रभु द्वारिकाधीश को विराजित किया गया.
इस पूरे हिंडोल ने पर आशा पाल और आम के पत्ते बांधे गए. वहीं ढोल तिवारी के बाहर बगीचे के भाव से केले व चंदन का बगीचा बनाया गया.यह दर्शन से शयन तक हुए और इन दर्शनों को करने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे. वहीं हरियाली अमावस्या होने पर प्रभु द्वारिकाधीश के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु भारी संख्या में द्वारिकाधीश मंदिर आए.
यह भी पढ़ें: शेखावाटी में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ रही महिलाएं
गौरतलब है कि सावन माह में ठाकुर जी को अलग अलग हिंडोले में विराजित किया जाता है. वहीं मंदिर में शहर की महिलाओं समेत बाहर से आए दर्शनार्थियों ने जमकर भगवान ठाकुर जी के भजन कीर्तनओं में शामिल हुए.