ETV Bharat / state

हरियाली अमावस्या पर श्री द्वारिकाधीश जी का विशेष श्रंगार, ठाकुर जी की एक झलक पाने के लिए उमड़े श्रद्धालु - राजसमंद

हरियाली अमावस्या के अवसर पर राजसमंद में श्री द्वारिकाधीश मंदिर में विशेष आयोजन किया गया. ठाकुर जी का विधिवत श्रंगार किया गया. इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही.

hariyali amavasya celebration shri dwarikadhish temple
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 8:59 PM IST

राजसमंद. श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ श्री द्वारिकाधीश मंदिर में हरियाली अमावस के अवसर पर प्रभु द्वारिकाधीश को विशेष शृंगार धराया गया. सुबह श्रृंगार के दर्शनों में प्रभु श्री को द्वारिकाधीश को विशेष हरे वस्त्र धारण करवाए गए. वहीं शाम को हिंडोल ने के दर्शन में प्रभु द्वारिकाधीश को बगीचे में हिंडोले में विराजित किया गया. इसके लिए डोल तिबारी में कास्ट के हिंडोले में प्रभु द्वारिकाधीश को विराजित किया गया.

राजसमंद में ठाकुर जी की एक झलक पाने के लिए उमड़े श्रद्धालु

इस पूरे हिंडोल ने पर आशा पाल और आम के पत्ते बांधे गए. वहीं ढोल तिवारी के बाहर बगीचे के भाव से केले व चंदन का बगीचा बनाया गया.यह दर्शन से शयन तक हुए और इन दर्शनों को करने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे. वहीं हरियाली अमावस्या होने पर प्रभु द्वारिकाधीश के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु भारी संख्या में द्वारिकाधीश मंदिर आए.

यह भी पढ़ें: शेखावाटी में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ रही महिलाएं

गौरतलब है कि सावन माह में ठाकुर जी को अलग अलग हिंडोले में विराजित किया जाता है. वहीं मंदिर में शहर की महिलाओं समेत बाहर से आए दर्शनार्थियों ने जमकर भगवान ठाकुर जी के भजन कीर्तनओं में शामिल हुए.

राजसमंद. श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ श्री द्वारिकाधीश मंदिर में हरियाली अमावस के अवसर पर प्रभु द्वारिकाधीश को विशेष शृंगार धराया गया. सुबह श्रृंगार के दर्शनों में प्रभु श्री को द्वारिकाधीश को विशेष हरे वस्त्र धारण करवाए गए. वहीं शाम को हिंडोल ने के दर्शन में प्रभु द्वारिकाधीश को बगीचे में हिंडोले में विराजित किया गया. इसके लिए डोल तिबारी में कास्ट के हिंडोले में प्रभु द्वारिकाधीश को विराजित किया गया.

राजसमंद में ठाकुर जी की एक झलक पाने के लिए उमड़े श्रद्धालु

इस पूरे हिंडोल ने पर आशा पाल और आम के पत्ते बांधे गए. वहीं ढोल तिवारी के बाहर बगीचे के भाव से केले व चंदन का बगीचा बनाया गया.यह दर्शन से शयन तक हुए और इन दर्शनों को करने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे. वहीं हरियाली अमावस्या होने पर प्रभु द्वारिकाधीश के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु भारी संख्या में द्वारिकाधीश मंदिर आए.

यह भी पढ़ें: शेखावाटी में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ रही महिलाएं

गौरतलब है कि सावन माह में ठाकुर जी को अलग अलग हिंडोले में विराजित किया जाता है. वहीं मंदिर में शहर की महिलाओं समेत बाहर से आए दर्शनार्थियों ने जमकर भगवान ठाकुर जी के भजन कीर्तनओं में शामिल हुए.

Intro:राजसमंद- श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ श्री द्वारिकाधीश मंदिर में गुरुवार को हरियाली अमावस के अवसर पर प्रभु द्वारिकाधीश को विशेष शृंगार धराया गया. सुबह श्रृंगार के दर्शनों में प्रभु श्री को द्वारिकाधीश को विशेष हरे वस्त्र धारण करवाए गए. वहीं शाम को हिंडोल ने के दर्शन में प्रभु द्वारिकाधीश को बगीचे में हिंडोले मैं विराजित किया गया. इसके लिए डोल तिबारी में कास्ट के हिंडोले में प्रभु द्वारिकाधीश को विराजित किया गया.


Body:इस पूरे हिंडोल ने पर आशा पाल व आम के पत्ते बांधे गए.वही ढोल तिवारी के बाहर बगीचे के भाव से केले व चंदन का बगीचा बनाया गया.यह दर्शन से शयन तक हुए और इन दर्शनों को करने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे तो वही आज हरियाली अमावस्या होने पर प्रभु द्वारिकाधीश के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु भारी संख्या में द्वारिकाधीश मंदिर आए गौरतलब है. कि सावन माह में ठाकुर जी को अलग अलग हिंडोले में विराजित किया जाता है. वहीं मंदिर में शहर की महिलाओं समेत बाहर से आए दर्शनार्थियों ने जमकर भगवान ठाकुर जी के भजन कीर्तनओं में शामिल हुए.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.