राजसमंद. पुष्टिमार्गीय संप्रदाय की तृतीय पीठ राजसमंद जिला मुख्यालय स्थित द्वारकाधीश मंदिर में बसंत पंचमी पर मंगलवार से राजभोग में गुलाल सेवा शुरू हुई. वहीं अब श्रद्धालु प्रभु के शयन के दर्शन का भी लाभ उठा पाएंगे.
पढ़ें: ख्वाजा के दर नकवी ने पेश की पीएम मोदी की चादर, संदेश भी पढ़कर सुनाया
श्री द्वारिकाधीश मंदिर में बसंत पंचमी के पर्व पर आज प्रभु का विशेष शृंगार किया गया. बसंत पंचमी के मौके पर प्रभु श्री द्वारकाधीश के गुलाल की सेवा शुरू हो गई. अब प्रतिदिन राजभोग के दर्शन में प्रभु द्वारिकाधीश को गुलाल की सेवा अंगीकार कराई जाएगी. यह सेवा डोल उत्सव तक लगभग 45 दिन तक चलेगी. उधर, प्रबोधिनी एकादशी से बंद शयन के दर्शन भी आज से आम श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे.
मंदिर में गुलाल उड़ना प्रारंभ हो गया है जो होली के बाद डोल उत्सव तक चलेगा. ऐसे में माना जाता है कि अब शीत ऋतु अवसान पर है और ग्रीष्म ऋतु का आगमन शुरू हो गया है.