ETV Bharat / state

राजसमंद: प्रधानमंत्री मोदी देश को विश्वगुरु बनाएंगे, हम सभी को देनी है आहुति- गुलाब चंद कटारिया

author img

By

Published : Nov 24, 2020, 9:59 PM IST

प्रदेश में पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार के सिलसिले में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने राजसमंद का दौरा किया. जिले के विभिन्न गांवों का दौर करते हुए कटारिया ने बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की.

Elections in Rajsamand, Gulab Chand Kataria news
राजसमंद में चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष की अपील

राजसमन्द. जिले में पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव को भाजपा और कांग्रेस पूरा जोर लगा रही हैं. दोनों प्रमुख दलों के दिग्गज नेता प्रचार अभियान में जुटे हैं. मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने जिले के विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की.

कटारिया ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को विश्वगुरु बनाने लक्ष्य बनाया है, जिसमें सभी देशवासियों को एकजुट होकर साथ देना है. इसके लिए स्थानीय स्तर से योगदान देना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के नागरिकों के लिए लाभकारी योजनाओं को लागू किया है. जिसके तहत नागरिकों की आय में वृद्धि हुई है.

कटारिया ने कहा कि कोरोना काल में राज्य की गहलोत सरकार ने कुछ नहीं किया, सिर्फ प्रधानमंत्री ने इस विकट घड़ी में जनता को संबल दिया. कटारिया ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ गहलोत सरकार है, जिसने जनता से बड़े-बड़े वादे करके सरकार तो बना ली, लेकिन वादों को पूरा नही कर पाई, बल्कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया. जिनमें मुख्य रूप से राज्य का टोल टैक्स माफी, भामाशाह कार्ड आदि ऐसी योजनाएं थीं. इसके अलावा बिजली के बढ़ते बिलों ने जनता की नींद हराम कर रखी है.

पढ़ें- पंचायत चुनाव में मिलेगा सचिन पायलट की तैयारियों का लाभ : राकेश पारीक

राजसमन्द भाजपा जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि गुलाबचंद कटारिया ने देलवाड़ा में पंचायत राज चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की समर्थन में ग्रामीणों से वोट मांगे. सभा को भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र पुरोहित ने भी सम्बोधित किया. देलवाड़ा के पश्चात खमनोर पंचायत समिति में भी भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में ग्रामीणों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की गई. इस अवसर पर महामंत्री सुनील जोशी, मंडल प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान,अशोक रांका, श्याम सिंह झाला, संजय सिंह, गणेश चौहान, दुर्गा शंकर, सोहन सिंह, हरेंद्र सिंह सहित सभी प्रत्याशी व ग्रामीण उपस्थित रहे.

राजसमन्द. जिले में पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव को भाजपा और कांग्रेस पूरा जोर लगा रही हैं. दोनों प्रमुख दलों के दिग्गज नेता प्रचार अभियान में जुटे हैं. मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने जिले के विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की.

कटारिया ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को विश्वगुरु बनाने लक्ष्य बनाया है, जिसमें सभी देशवासियों को एकजुट होकर साथ देना है. इसके लिए स्थानीय स्तर से योगदान देना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के नागरिकों के लिए लाभकारी योजनाओं को लागू किया है. जिसके तहत नागरिकों की आय में वृद्धि हुई है.

कटारिया ने कहा कि कोरोना काल में राज्य की गहलोत सरकार ने कुछ नहीं किया, सिर्फ प्रधानमंत्री ने इस विकट घड़ी में जनता को संबल दिया. कटारिया ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ गहलोत सरकार है, जिसने जनता से बड़े-बड़े वादे करके सरकार तो बना ली, लेकिन वादों को पूरा नही कर पाई, बल्कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया. जिनमें मुख्य रूप से राज्य का टोल टैक्स माफी, भामाशाह कार्ड आदि ऐसी योजनाएं थीं. इसके अलावा बिजली के बढ़ते बिलों ने जनता की नींद हराम कर रखी है.

पढ़ें- पंचायत चुनाव में मिलेगा सचिन पायलट की तैयारियों का लाभ : राकेश पारीक

राजसमन्द भाजपा जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि गुलाबचंद कटारिया ने देलवाड़ा में पंचायत राज चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की समर्थन में ग्रामीणों से वोट मांगे. सभा को भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र पुरोहित ने भी सम्बोधित किया. देलवाड़ा के पश्चात खमनोर पंचायत समिति में भी भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में ग्रामीणों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की गई. इस अवसर पर महामंत्री सुनील जोशी, मंडल प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान,अशोक रांका, श्याम सिंह झाला, संजय सिंह, गणेश चौहान, दुर्गा शंकर, सोहन सिंह, हरेंद्र सिंह सहित सभी प्रत्याशी व ग्रामीण उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.