ETV Bharat / state

साल 2019 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने वाली सूफिया पहुंची राजसमंद

वर्ष 2019 में अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने वाली सूफिया एक दौड़ के अभियान के तहत शुक्रवार को राजससमंद के देवगढ़ पहुंची. इस दौरान सोफिया से विशेष बातचीत करने पर बताया कि 16 दिसम्बर से दिल्ली से रन फॉर हॉप सदभावना अभियान गोल्डन कोडिनेटर के तहत अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान का उद्देश्य ये है कि वर्तमान समय में बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिले.

rajsamand news, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
अभियान के तहत राजसमंद पहुंची सूफिया
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 7:39 AM IST

देवगढ़ (राजसमंद). कश्मीर से कन्याकुमारी तक वर्ष 2019 में अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने वाली सूफिया एक दौड़ के अभियान के तहत शुक्रवार को देवगढ़ पहुंची. यहां देवगढ़ महल के जनरल मैनेजर अजीज खान ने उनका शाही अंदाज में गाजेबाजे के साथ रजवाड़ी अंदाज में भव्य स्वागत किया.

अभियान के तहत राजसमंद पहुंची सूफिया

पढ़ें: राजस्थान में दिव्यांग भी हो सकेंगे राजनीति और सत्ता का हिस्सा, निकायों में मनोनीत पार्षद बनाने की तैयारी

इस दौरान सोफिया से विशेष बातचीत करने पर बताया कि 16 दिसम्बर से दिल्ली से रन फॉर हॉप सदभावना अभियान गोल्डन कोडिनेटर के तहत अभियान की शुरुआत की गई है. प्रति दिन 55 किलोमीटर दौड़ कर राजसमंद के देवगढ़ महल में पहुंची है. इस अभियान का उद्देश्य ये है कि वर्तमान समय में बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिले. बेटियां को एक बहुत अच्छी शिक्षा प्राप्त हो, जिससे वो आगे बढ़कर अपने क्षेत्र का देश का नाम रोशन कर सके. ये अभियान 6 हजार किलोमीटर का है, जिसके तहत दिल्ली से मुंबई और चेन्नई-कोलकाता होते हुए वापस दिल्ली में अभियान का समापन होगा.

rajsamand news, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
अभियान के तहत राजसमंद पहुंची सूफिया

पढ़ें: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में बेहतर प्रदर्शन करने वाला राजस्थान देश का 6वां राज्य बना

सोफिया ने बताया कि प्रति दिन जगह-जगह पर आम लोगों से मिलती है. इंसानियत और आपसी भाई-चारा का संदेश लोगों तक पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देवगढ़ में दो दिन से रुकी हुई हैं पैरो में तकलीफ होने के कारण चलने में ज्यादा समस्या हो रही है. देवगढ़ महल में रुककर ऐसा महसूस हुआ कि राजा-महाराजाओं के यहां पर रुकी हुई हूं. यहां के स्टाफ जैसी सर्विस कि अभी तक के टूर में कहीं नहीं देखी. साथ ही देवगढ़ के आस-पास का नजारा काफी मनमोहक है.

देवगढ़ (राजसमंद). कश्मीर से कन्याकुमारी तक वर्ष 2019 में अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने वाली सूफिया एक दौड़ के अभियान के तहत शुक्रवार को देवगढ़ पहुंची. यहां देवगढ़ महल के जनरल मैनेजर अजीज खान ने उनका शाही अंदाज में गाजेबाजे के साथ रजवाड़ी अंदाज में भव्य स्वागत किया.

अभियान के तहत राजसमंद पहुंची सूफिया

पढ़ें: राजस्थान में दिव्यांग भी हो सकेंगे राजनीति और सत्ता का हिस्सा, निकायों में मनोनीत पार्षद बनाने की तैयारी

इस दौरान सोफिया से विशेष बातचीत करने पर बताया कि 16 दिसम्बर से दिल्ली से रन फॉर हॉप सदभावना अभियान गोल्डन कोडिनेटर के तहत अभियान की शुरुआत की गई है. प्रति दिन 55 किलोमीटर दौड़ कर राजसमंद के देवगढ़ महल में पहुंची है. इस अभियान का उद्देश्य ये है कि वर्तमान समय में बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिले. बेटियां को एक बहुत अच्छी शिक्षा प्राप्त हो, जिससे वो आगे बढ़कर अपने क्षेत्र का देश का नाम रोशन कर सके. ये अभियान 6 हजार किलोमीटर का है, जिसके तहत दिल्ली से मुंबई और चेन्नई-कोलकाता होते हुए वापस दिल्ली में अभियान का समापन होगा.

rajsamand news, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
अभियान के तहत राजसमंद पहुंची सूफिया

पढ़ें: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में बेहतर प्रदर्शन करने वाला राजस्थान देश का 6वां राज्य बना

सोफिया ने बताया कि प्रति दिन जगह-जगह पर आम लोगों से मिलती है. इंसानियत और आपसी भाई-चारा का संदेश लोगों तक पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देवगढ़ में दो दिन से रुकी हुई हैं पैरो में तकलीफ होने के कारण चलने में ज्यादा समस्या हो रही है. देवगढ़ महल में रुककर ऐसा महसूस हुआ कि राजा-महाराजाओं के यहां पर रुकी हुई हूं. यहां के स्टाफ जैसी सर्विस कि अभी तक के टूर में कहीं नहीं देखी. साथ ही देवगढ़ के आस-पास का नजारा काफी मनमोहक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.