ETV Bharat / state

बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद, अब राजसमंद में सिविल डिफेंस के गार्ड पर किया हमला - Basra of rajsamand

प्रदेश में बजरी माफियाओं के हौसले किस कदर बुलंद है, इसकी बानगी राजसमंद में एक बार देखने को मिली. जहां सिविल डिफेंस की टीम के दो गार्ड पर बजरी माफियाओं ने हमला कर दिया.

राजसमंद बजरी माफिया,  बासड़ा में बजरी माफिया,  गार्ड पर हमला,  Rajsamand news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news
गार्ड पर हमला
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 4:46 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 5:15 PM IST

नाथद्वारा (राजसमंद). जिला कलेक्टर के निर्देशन पर बजरी माफिया पर निगरानी रखने के लिए लगाए गए सिविल डिफेंस की टीम के दो गार्ड पर मंगलवार को बजरी माफिया ने हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया. वहीं हमले के आरोपियों की भी जानकारी जुटाई जा रही है.

जानकारी के अनुसार सिविल डिफेंस के विक्रम सिंह और उनके साथ विजय कुमार सनाढ्य बासड़ा में अवैध बजरी दोहन को रुकवाने पहुंचे थे. बजरी दोहन करते ट्रैक्टर और एलएनटी मशीन की फोटोग्राफी करते वक्त बजरी माफिया ने उन पर हमला कर दिया. साथ ही उनकी मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. दोनों गार्ड मौके से जान बचाकर भागे और जिला कलेक्टर को घटना की सूचना दी. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने नाथद्वारा थाने पर घटना की सूचना देने को कहा. साथ ही माइनिंग डिपार्टमेंट को भी इसकी सूचना दी गई.

सिविल डिफेंस के गार्ड पर हमला

पढ़ें- अवैध बजरी खनन पर मंत्री भाया की दो टूक, कहा- कोई कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, बख्शा नहीं जाएगा

सूचना पर नाथद्वारा थाने से जाप्ता मौके पर पहुंचा, तब तक बजरी माफिया मौके से ट्रैक्टर के साथ फरार हो गए थे. लेकिन एलएनटी मशीन कुछ दूरी पर ही बंद हो गई. गार्ड की निशानदेही पर नाथद्वारा वृत निरीक्षक ने मशीन को कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू की. वहीं माइनिंग विभाग के सहायक अभियंता भी मौके पर पहुंचे और चालान बनाने के लिए मौका पर्चा बनाया.

सहायक अभियंता राजेन्द्र लालस ने बताया कि गार्ड की सूचना पर बासड़ा पहुंचे, तो पता लगा कि गार्ड पर भी हमला हुआ है. जिसे लेकर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. मौके पर बनास नदी में हुए अवैध खनन का मौका पर्चा बनाया जा रहा है और खनन में प्रयुक्त एलएनटी को जब्त कर चालान वसूलने की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- राजस्थान में भी हो सकता है गैंगस्टर विकास दुबे, राजस्थान पुलिस के संपर्क में यूपी ATS

वहीं नाथद्वारा थानाधिकारी पूरणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बासड़ा में सिविल डिफेंस के गार्ड पर बजरी माफिया के हमले की सूचना मिली जिस पर मय जाप्ता मौके पर पहुंची. एलएनटी को जब्त किया जा रहा है. वहीं हमले के आरोपियों की भी जानकारी जुटाई जा रही है.

जिले में लगातार अवैध बजरी दोहन किया जा रहा है. कुछ दिनों पूर्व ही खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर मशीनरी आदि जब्त करते हुए लाखों के चालान बनाए थे. लेकिन इस घटना से फिर साबित हो गया कि बजरी माफियाओं के हौसले कितने बुलंद है.

नाथद्वारा (राजसमंद). जिला कलेक्टर के निर्देशन पर बजरी माफिया पर निगरानी रखने के लिए लगाए गए सिविल डिफेंस की टीम के दो गार्ड पर मंगलवार को बजरी माफिया ने हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया. वहीं हमले के आरोपियों की भी जानकारी जुटाई जा रही है.

जानकारी के अनुसार सिविल डिफेंस के विक्रम सिंह और उनके साथ विजय कुमार सनाढ्य बासड़ा में अवैध बजरी दोहन को रुकवाने पहुंचे थे. बजरी दोहन करते ट्रैक्टर और एलएनटी मशीन की फोटोग्राफी करते वक्त बजरी माफिया ने उन पर हमला कर दिया. साथ ही उनकी मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. दोनों गार्ड मौके से जान बचाकर भागे और जिला कलेक्टर को घटना की सूचना दी. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने नाथद्वारा थाने पर घटना की सूचना देने को कहा. साथ ही माइनिंग डिपार्टमेंट को भी इसकी सूचना दी गई.

सिविल डिफेंस के गार्ड पर हमला

पढ़ें- अवैध बजरी खनन पर मंत्री भाया की दो टूक, कहा- कोई कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, बख्शा नहीं जाएगा

सूचना पर नाथद्वारा थाने से जाप्ता मौके पर पहुंचा, तब तक बजरी माफिया मौके से ट्रैक्टर के साथ फरार हो गए थे. लेकिन एलएनटी मशीन कुछ दूरी पर ही बंद हो गई. गार्ड की निशानदेही पर नाथद्वारा वृत निरीक्षक ने मशीन को कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू की. वहीं माइनिंग विभाग के सहायक अभियंता भी मौके पर पहुंचे और चालान बनाने के लिए मौका पर्चा बनाया.

सहायक अभियंता राजेन्द्र लालस ने बताया कि गार्ड की सूचना पर बासड़ा पहुंचे, तो पता लगा कि गार्ड पर भी हमला हुआ है. जिसे लेकर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. मौके पर बनास नदी में हुए अवैध खनन का मौका पर्चा बनाया जा रहा है और खनन में प्रयुक्त एलएनटी को जब्त कर चालान वसूलने की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- राजस्थान में भी हो सकता है गैंगस्टर विकास दुबे, राजस्थान पुलिस के संपर्क में यूपी ATS

वहीं नाथद्वारा थानाधिकारी पूरणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बासड़ा में सिविल डिफेंस के गार्ड पर बजरी माफिया के हमले की सूचना मिली जिस पर मय जाप्ता मौके पर पहुंची. एलएनटी को जब्त किया जा रहा है. वहीं हमले के आरोपियों की भी जानकारी जुटाई जा रही है.

जिले में लगातार अवैध बजरी दोहन किया जा रहा है. कुछ दिनों पूर्व ही खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर मशीनरी आदि जब्त करते हुए लाखों के चालान बनाए थे. लेकिन इस घटना से फिर साबित हो गया कि बजरी माफियाओं के हौसले कितने बुलंद है.

Last Updated : Jul 7, 2020, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.