राजसमंद. प्रदेश में लगातार कुछ दिनों से बारिश जारी है. जिससे प्रदेश के बांध, तालाब, नदियां उफान पर हैं. बात करें राजसमंद झील की तो अभी तक इस झील में पानी नहीं भर पाया है. वहीं जिले के कुछ और भी जलाशय हैं जो अपनी क्षमता के हिसाब से अभी तक भरे नहीं है.
बता दें कि राजसमंद झील की भराव क्षमता 30 फीट है, लेकिन वर्तमान में झील में 6.10 फीट पानी ही है. वहीं भराई, रेलमगरा में भराव क्षमता 17 फीट है लेकिन वर्तमान में 9 फीट पानी ही इसमें मौजूद है. मनोहर सागर,जलाशय आमेट में जलाशय क्षमता 11 फीट है, वर्तमान में इसमें 3.60 फिट पानी ही है.
वहीं, देवगढ़ के कुंडली में भराव क्षमता 16 फीट है लकिन वर्तमान में यह ओवरफ्लो है. बता दें कि देवगढ़ के काला भाटा में 18 फीट भराव की क्षमता है लेकिन वर्तमान में 14 फीट पानी ही इसमें मौजूद है.वहीं नाथद्वारा के 32 फीट भराव क्षमता वाले नंदसमंद में वर्तमान में 23.55 फिट पानी है.
इनके अलावा नाथद्वारा के 64 फीट भराव क्षमता वाले चिकलवास जलाशय में 37 फीट पानी है. वहीं भीम के 19 फीट भराव क्षमता वाले भोपाल सागर में 15 फीट पानी है. बता दें कि बाघेरी नाका बांध के ओवरफ्लो होने से नाथद्वारा के आस-पास के गांव में पानी की समस्या से निजात मिला है.
यह भी पढ़ें : पूर्व सीएम हुड्डा के बयान पर कांग्रेस में हड़कंप, गहलोत के मंत्रियों ने क्या कहा खुद सुनिए...?
गौरतलब है कि पिछले दिनों नाथद्वारा में पानी को लेकर भयंकर समस्या देखी जा रही थी, जो बाघेरी बांध के छलकने से दूर हुई. तो वहीं राजसमंद की लाइफलाइन कही जाने वाली राजसमंद झील में अभी तक गोमती नदी का पानी नहीं पहुंचा है. क्योंकि पिछले 2 दिनों से राजसमंद में बारिश की रफ्तार कम है.