ETV Bharat / state

राजसमंद झील में अभी तक नहीं पहुंचा बाघेरी का पानी...ये है जलाशयों की स्थिति - water in Rajsamand lake

राजस्थान में अच्छे मानसून के बाद जहां एक ओर कई बांध, तालाब, नदियां उफान पर हैं. वहीं, राजसमंद में भी बाघेरी बांध ओवरफ्लो हो गया है. तो वही अन्य जलाशयों की स्थिति भी ठीक है. लेकिन राजसमंद झील की स्थिति कुछ ओर ही है.

राजसमंद न्यूज, जलाशयों के हाल, गोमती नदी, राजसमंद झील में पानी कम, Rajsamand news, water reservoirs, Gomti river, water in Rajsamand lake,
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 7:22 PM IST

राजसमंद. प्रदेश में लगातार कुछ दिनों से बारिश जारी है. जिससे प्रदेश के बांध, तालाब, नदियां उफान पर हैं. बात करें राजसमंद झील की तो अभी तक इस झील में पानी नहीं भर पाया है. वहीं जिले के कुछ और भी जलाशय हैं जो अपनी क्षमता के हिसाब से अभी तक भरे नहीं है.

राजसमंद जिले में सभी जलाशयों की वर्तमान स्थिति

बता दें कि राजसमंद झील की भराव क्षमता 30 फीट है, लेकिन वर्तमान में झील में 6.10 फीट पानी ही है. वहीं भराई, रेलमगरा में भराव क्षमता 17 फीट है लेकिन वर्तमान में 9 फीट पानी ही इसमें मौजूद है. मनोहर सागर,जलाशय आमेट में जलाशय क्षमता 11 फीट है, वर्तमान में इसमें 3.60 फिट पानी ही है.

वहीं, देवगढ़ के कुंडली में भराव क्षमता 16 फीट है लकिन वर्तमान में यह ओवरफ्लो है. बता दें कि देवगढ़ के काला भाटा में 18 फीट भराव की क्षमता है लेकिन वर्तमान में 14 फीट पानी ही इसमें मौजूद है.वहीं नाथद्वारा के 32 फीट भराव क्षमता वाले नंदसमंद में वर्तमान में 23.55 फिट पानी है.

इनके अलावा नाथद्वारा के 64 फीट भराव क्षमता वाले चिकलवास जलाशय में 37 फीट पानी है. वहीं भीम के 19 फीट भराव क्षमता वाले भोपाल सागर में 15 फीट पानी है. बता दें कि बाघेरी नाका बांध के ओवरफ्लो होने से नाथद्वारा के आस-पास के गांव में पानी की समस्या से निजात मिला है.

यह भी पढ़ें : पूर्व सीएम हुड्डा के बयान पर कांग्रेस में हड़कंप, गहलोत के मंत्रियों ने क्या कहा खुद सुनिए...?

गौरतलब है कि पिछले दिनों नाथद्वारा में पानी को लेकर भयंकर समस्या देखी जा रही थी, जो बाघेरी बांध के छलकने से दूर हुई. तो वहीं राजसमंद की लाइफलाइन कही जाने वाली राजसमंद झील में अभी तक गोमती नदी का पानी नहीं पहुंचा है. क्योंकि पिछले 2 दिनों से राजसमंद में बारिश की रफ्तार कम है.

राजसमंद. प्रदेश में लगातार कुछ दिनों से बारिश जारी है. जिससे प्रदेश के बांध, तालाब, नदियां उफान पर हैं. बात करें राजसमंद झील की तो अभी तक इस झील में पानी नहीं भर पाया है. वहीं जिले के कुछ और भी जलाशय हैं जो अपनी क्षमता के हिसाब से अभी तक भरे नहीं है.

राजसमंद जिले में सभी जलाशयों की वर्तमान स्थिति

बता दें कि राजसमंद झील की भराव क्षमता 30 फीट है, लेकिन वर्तमान में झील में 6.10 फीट पानी ही है. वहीं भराई, रेलमगरा में भराव क्षमता 17 फीट है लेकिन वर्तमान में 9 फीट पानी ही इसमें मौजूद है. मनोहर सागर,जलाशय आमेट में जलाशय क्षमता 11 फीट है, वर्तमान में इसमें 3.60 फिट पानी ही है.

वहीं, देवगढ़ के कुंडली में भराव क्षमता 16 फीट है लकिन वर्तमान में यह ओवरफ्लो है. बता दें कि देवगढ़ के काला भाटा में 18 फीट भराव की क्षमता है लेकिन वर्तमान में 14 फीट पानी ही इसमें मौजूद है.वहीं नाथद्वारा के 32 फीट भराव क्षमता वाले नंदसमंद में वर्तमान में 23.55 फिट पानी है.

इनके अलावा नाथद्वारा के 64 फीट भराव क्षमता वाले चिकलवास जलाशय में 37 फीट पानी है. वहीं भीम के 19 फीट भराव क्षमता वाले भोपाल सागर में 15 फीट पानी है. बता दें कि बाघेरी नाका बांध के ओवरफ्लो होने से नाथद्वारा के आस-पास के गांव में पानी की समस्या से निजात मिला है.

यह भी पढ़ें : पूर्व सीएम हुड्डा के बयान पर कांग्रेस में हड़कंप, गहलोत के मंत्रियों ने क्या कहा खुद सुनिए...?

गौरतलब है कि पिछले दिनों नाथद्वारा में पानी को लेकर भयंकर समस्या देखी जा रही थी, जो बाघेरी बांध के छलकने से दूर हुई. तो वहीं राजसमंद की लाइफलाइन कही जाने वाली राजसमंद झील में अभी तक गोमती नदी का पानी नहीं पहुंचा है. क्योंकि पिछले 2 दिनों से राजसमंद में बारिश की रफ्तार कम है.

Intro:राजसमंद- इस बार की अच्छे मानसून के बाद राजस्थान में जहां एक और कई बांध तालाब नदियां अपने उफान पर हैं. तो वही राजसमंद में भी में जिले के सभी जलाशयों की स्थिति जानने के लिए कोशिश की राजसमंद में पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश के बाद जहां एक और बागेरी का बांध ओवरफ्लो हो गया है. तो वही अन्य जलाशयों की स्थिति भी राजसमंद झील की भाव क्षमता 30 फिट है.जो वर्तमान में झील में 6.10 फिट पानी है. वही भराई, रेलमगरा में भराव क्षमता 17 है. वर्तमान में 9 फीट पानी है.मनोहर सागर,जलाशय आमेट में जलाशय क्षमता 11 फीट है.वर्तमान में 3.60 फिट पानी है.


Body:तो वही देवगढ़ के कुंडली मैं भराव क्षमता 16 फीट है.जो वर्तमान में ओवरफ्लो है. वही देवगढ़ के काला भाटा में 18 फिट की भराव क्षमता वाले काला भाटा में वर्तमान में 14 फीट पानी है.वहीं नाथद्वारा के नंदसमंद में 32 फीट भराव क्षमता वाले नंदसमंद में में वर्तमान में 23.55 फिट पानी है. इनके अलावा नाथद्वारा के चिकलवास में 64 फीट भराव क्षमता वाले जलाशय में 37 फिट पानी है. वही भीम के भोपाल सागर जलाशय में 19 फीट भराव क्षमता वाले भोपाल सागर में 15 फीट पानी है. वही सबसे अधिक बाघेरी नाका बांध के ओवरफ्लो होने से नाथद्वारा के आस-पास के गांव में पानी की समस्या से निजात मिला.


Conclusion:पिछले दिनों नाथद्वारा में पानी को लेकर भयंकर समस्या देखी जा रही थी. जो बागेरी के बांध के छलकने के बाद शहर सहित आसपास के गांव में कुछ सालों के लिए पानी की समस्या से निजात मिली.तो वही राजसमंद की लाइफलाइन कही जाने वाली राजसमंद झील में अभी तक गोमती नदी का पानी नहीं पहुंचा है. क्योंकि पिछले 2 दिनों से राजसमंद में बारिश की रफ्तार कम होने के कारण झील तक पानी नहीं पहुंच पाया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.