राजसमंद. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को अपने अल्प प्रवास पर राजसमंद जिले के देवगढ़ पहुंचे. गहलोत जयपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा गौशाला के पास बनाए गए हेलीपैड पहुंचे. जहां भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत व जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल द्वारा सीएम को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया गया.
हेलीपैड से गहलोत गौशाला के मुख्य द्वार पहुंचे, जहां पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नवनिर्मित श्री गुरु सौभाग्य मदन गौशाला व नंदी शाला का लोकार्पण किया. यहां से गहलोत ने मुख्य द्वार पर फीता काटकर गौशाला में प्रवेश किया.
गौशाला का कुमकुम रोली आदि से विधिवत पूजा अर्चना की और गौ माता और उसके बछड़े को गुड़ खिलाया. साथ ही गौशाला का भ्रमण भी किया. इस दौरान उनके साथ राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- गोशाला लोकार्पण करने राजसमंद पहुंचे गहलोत...कहा- कोरोना से डरने की जरूरत नहीं, लेकिन ऐसे समारोह से बचें
गौशाला 300 बीघा जमीन पर 2 करोड रुपए की लागत से बनी है. इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यहां से सड़क मार्ग से देवगढ़ करणी माता मेला ग्राउंड पहुंचे, जहां विकास सम्मेलन में उन्होंने भाग लिया और लोगों को संबोधित किया.
हजारों की संख्या में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि क्षेत्र की जनता को पानी की बड़ी समस्या है. जिससे उन्हें जल्द निजात मिलेगा. उन्होंने कहा कि विधायक सुदर्शन सिंह रावत के प्रयासों से चंबल का पानी लाने के लिए डीपीआर बनाया जा रहा है और जल्द ही इन लोगों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा. गहलोत ने कहा कि राजस्थान में लगातार प्रगति हो रही है. शिक्षा के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी के जमाने में आपने लोगों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई जिससे युवा आगे बढ़ सकते हैं.