ETV Bharat / state

राजसमंद : मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 7, 2021, 11:47 AM IST

राजसमंद के खमनोर थाना पुलिस ने मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इसके साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. फिलहाल इस मामले में आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है. वहीं, आरोपियों से पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना बताई जा रही है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, राजसमंद समाचार, Rajsamand news
मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

राजसमंद. खमनोर थाना पुलिस ने मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. जिनको कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. अब पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. थाना अधिकारी कैलाश सिंह चौहान ने बताया कि 13 फरवरी को संगरूर निचली भागल निवासी नाथू सिंह उठड ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 29 जनवरी की आधी रात के बाद जब वह गांव के मंदिर में पहुंचा तो मंदिर के चैनल गेट का ताला टूटा हुआ था.

यह भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की धार्मिक यात्रा, यहां देखें पल-पल की अपडेट...

वहीं, जब मंदिर के अंदर जाकर देखा तो मंदिर का दानपात्र, मूर्ति के आभूषण गायब थे. इसके साथ ही मंदिर का दान पत्र 30 जनवरी को टील सिंह के खेत में टूटा हुआ मिला. जिसमें से नकदी और सोने-चांदी के आभूषण गायब थे. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिए एक टीम का गठन किया है.

टीम में कौन थे शामिल...

पुलिस टीम में थानाधिकारी कैलाश सिंह, ASI सुरेंद्र सिंह, शांतिलाल, कांस्टेबल निर्मल कुमार, हमीर सिंह, मोहित कुमार, जोधाराम लीलाधर को शामिल किया गया. इस टीम ने शिव सिंह निवासी अटडूंबा थाना केलवाड़ा, खुमान सिंह चदाना निवासी डांग की भागल झालो की मदार और धर्म सिंह राजपूत निवासी खेरा थाना केलवाड़ा को गिरफ्तार किया. जब इन सभी से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने मंदिरों और सूने मकानों में चोरी करना कबूला.

यह भी पढ़ें: JCTSL के एमडी ने सुबह मंत्री धारीवाल के साथ बजाई ताली और शाम को ACB ने धर दबोचा

चोरी की वारदातें कबूली...

सेमा भानुजा रोड पर बंद मकान में चोरी, क्षेत्रपाल भेरुजी गांवगुड़ा खाकल बावजी उसरवास, खेड़ी बावजी भमेरी माता, सेमल, पीपलाज माता उनवास, आशापुरा माता वाटी (गोगुंदा) परमारों की भागल गांव गुड़ा में बंद मकान में, केलवाड़ा थाना इलाके के धोरण, नोरा और मोर्चा, सगरून में माता जी के मंदिर में चोरियां करना कबूली है.

कुल 12 वारदातें कबूली...

बता दें कि इन आरोपियों ने अभी तक पुलिस की हुई पूछताछ में कुल 12 वारदात को अंजाम देना कबूला है. फिलहाल इस मामले में अब पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है. वहीं, आरोपियों से पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना बताई जा रही है.

राजसमंद. खमनोर थाना पुलिस ने मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. जिनको कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. अब पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. थाना अधिकारी कैलाश सिंह चौहान ने बताया कि 13 फरवरी को संगरूर निचली भागल निवासी नाथू सिंह उठड ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 29 जनवरी की आधी रात के बाद जब वह गांव के मंदिर में पहुंचा तो मंदिर के चैनल गेट का ताला टूटा हुआ था.

यह भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की धार्मिक यात्रा, यहां देखें पल-पल की अपडेट...

वहीं, जब मंदिर के अंदर जाकर देखा तो मंदिर का दानपात्र, मूर्ति के आभूषण गायब थे. इसके साथ ही मंदिर का दान पत्र 30 जनवरी को टील सिंह के खेत में टूटा हुआ मिला. जिसमें से नकदी और सोने-चांदी के आभूषण गायब थे. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिए एक टीम का गठन किया है.

टीम में कौन थे शामिल...

पुलिस टीम में थानाधिकारी कैलाश सिंह, ASI सुरेंद्र सिंह, शांतिलाल, कांस्टेबल निर्मल कुमार, हमीर सिंह, मोहित कुमार, जोधाराम लीलाधर को शामिल किया गया. इस टीम ने शिव सिंह निवासी अटडूंबा थाना केलवाड़ा, खुमान सिंह चदाना निवासी डांग की भागल झालो की मदार और धर्म सिंह राजपूत निवासी खेरा थाना केलवाड़ा को गिरफ्तार किया. जब इन सभी से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने मंदिरों और सूने मकानों में चोरी करना कबूला.

यह भी पढ़ें: JCTSL के एमडी ने सुबह मंत्री धारीवाल के साथ बजाई ताली और शाम को ACB ने धर दबोचा

चोरी की वारदातें कबूली...

सेमा भानुजा रोड पर बंद मकान में चोरी, क्षेत्रपाल भेरुजी गांवगुड़ा खाकल बावजी उसरवास, खेड़ी बावजी भमेरी माता, सेमल, पीपलाज माता उनवास, आशापुरा माता वाटी (गोगुंदा) परमारों की भागल गांव गुड़ा में बंद मकान में, केलवाड़ा थाना इलाके के धोरण, नोरा और मोर्चा, सगरून में माता जी के मंदिर में चोरियां करना कबूली है.

कुल 12 वारदातें कबूली...

बता दें कि इन आरोपियों ने अभी तक पुलिस की हुई पूछताछ में कुल 12 वारदात को अंजाम देना कबूला है. फिलहाल इस मामले में अब पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है. वहीं, आरोपियों से पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.