ETV Bharat / state

Betting On IPL in Rajsamand: आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते चार गिरफ्तार, लाखों के हिसाब के साथ 7 मोबाइल और नकदी बरामद - etv bharat Rajasthan news

पुलिस ने आईपीएल का सट्टा खिलाते हुए राजसमंद में चार युवकों (four arrested in Betting On IPL) को एक होटल से दबोच लिया है. सट्टेबाजों के पास से पुलिस सात मोबाइल और लाखों के हिसाब-किताब के साथ 1110 रुपये भी बरामद किए हैं.

Betting On IPL in Rajsamand
चार सट्टेबाज गिरफ्तार
author img

By

Published : May 1, 2022, 7:45 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद). आईपीएल पर सट्टा खिलाने वालों को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. जिले की देवगढ़ पुलिस एवं साइबर सेल राजसमंद ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कामलीघाट चौराहे स्थित
होटल में अवैध रूप से आईपीएल मैच मैं सट्टा लगाते 4 जुआरियों को गिरफ्तार (four arrested in Betting On IPL) कर लिया. उनके कब्जे से लाखों रुपए के हिसाब की पर्चियां, 7 मोबाइल एवं 1110 नकद बरामद किए गए हैं. पुलिस आरोपियों पूछताछ कर रही है.

राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि देवगढ़ थाना अधिकारी शैतान सिंह नाथावात की टीम ने कार्रवाई करते हुए कामलीघाट चौराहे स्थित नयन होटल में दबिश देकर आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अजय वैष्णव (25) , जयंत वैष्णव (28), यशवंत वैष्णव (30) भवानी सिंह (28) को गिरफ्तार किया. देवगढ़ थाना अधिकारी शैतान सिंह नाथावत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ईश्वर नैन होटल कामलीघाट में कुछ व्यक्ति कमरा किराए पर लेकर आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा कर जुआ खेल रहे हैं.

पढ़ें. Betting In Cricket: बदला सट्टे का तरीका, अब बुकी बांटते हैं सटोरियों को ID...ऑनलाइन लगते हैं दांव

होटल में आईपीएल का सट्टा खेलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ईश्वर नैन होटल कामलीघाट छापा मारा. होटल मालिक प्रदीप नारवानी से होटल में ठहरे व्यक्तियों की जानकारी की गई तो कमरा नंबर 2008 में देवगढ़ निवासी चार व्यक्तियों को सट्टा खेलते दबोच लिया गया. युवकों के पास सात मोबाइल फोन के साथ लाखों के हिसाब का रजिस्टर भी बरामद किया गया. इसके अलावा 1110 रुपये भी उनके पास से मिले. चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया.

देवगढ़ (राजसमंद). आईपीएल पर सट्टा खिलाने वालों को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. जिले की देवगढ़ पुलिस एवं साइबर सेल राजसमंद ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कामलीघाट चौराहे स्थित
होटल में अवैध रूप से आईपीएल मैच मैं सट्टा लगाते 4 जुआरियों को गिरफ्तार (four arrested in Betting On IPL) कर लिया. उनके कब्जे से लाखों रुपए के हिसाब की पर्चियां, 7 मोबाइल एवं 1110 नकद बरामद किए गए हैं. पुलिस आरोपियों पूछताछ कर रही है.

राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि देवगढ़ थाना अधिकारी शैतान सिंह नाथावात की टीम ने कार्रवाई करते हुए कामलीघाट चौराहे स्थित नयन होटल में दबिश देकर आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अजय वैष्णव (25) , जयंत वैष्णव (28), यशवंत वैष्णव (30) भवानी सिंह (28) को गिरफ्तार किया. देवगढ़ थाना अधिकारी शैतान सिंह नाथावत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ईश्वर नैन होटल कामलीघाट में कुछ व्यक्ति कमरा किराए पर लेकर आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा कर जुआ खेल रहे हैं.

पढ़ें. Betting In Cricket: बदला सट्टे का तरीका, अब बुकी बांटते हैं सटोरियों को ID...ऑनलाइन लगते हैं दांव

होटल में आईपीएल का सट्टा खेलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ईश्वर नैन होटल कामलीघाट छापा मारा. होटल मालिक प्रदीप नारवानी से होटल में ठहरे व्यक्तियों की जानकारी की गई तो कमरा नंबर 2008 में देवगढ़ निवासी चार व्यक्तियों को सट्टा खेलते दबोच लिया गया. युवकों के पास सात मोबाइल फोन के साथ लाखों के हिसाब का रजिस्टर भी बरामद किया गया. इसके अलावा 1110 रुपये भी उनके पास से मिले. चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.