ETV Bharat / state

श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो सपना देखा था, उसे मोदी सरकार ने पूरा किया : किरण माहेश्वरी

पूरे देश में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई जा रही है. वहीं, राजसमंद में भी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी समेत कार्यकर्ताओं की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस दौरान विधायक ने कहा कि मुखर्जी जी का जो एक राष्ट्र का सपना था, उसे मोदी सरकार ने पूरा किया है.

rajsamand news, hindi news, rajasthan news
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 12:40 PM IST

राजसमंद. देशभर में जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई जा रही है. इसी कड़ी में राजसमंद जिला मुख्यालय पर भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी समेत पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुखर्जी चौराहे पर पहुंच कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही जमकर नारेबाजी की.

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर अर्पित किए फूल

माहेश्वरी समेत कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है. इस दौरान माहेश्वरी ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जिस आंदोलन की शुरुआत की थी और उन्होंने कहा था कि एक देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान नहीं चलेंगे और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटानी चाहिए.

विधायक ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 हटाने की जो मुहिम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने चलाई थी, इस मुहिम को कामयाबी मोदी सरकार के कार्यकाल में मिली. वह धारा 370 हटाने का कानून लोकसभा और राज्यसभा में लेकर आए और यह कानून दोनों सदनों में दो तिहाई बहुमत से पारित हुआ.

यह भी पढ़ें. बड़ी खबरः शादी समारोह में 50 से अधिक लोग हुए इकट्ठा, दूल्हे समेत 13 लोग Corona Positive

उन्होंने कहा कि आज की स्थिति में जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और कश्मीर पूरे देश के साथ एक सूत्र में बंध गया है. इस बलिदान दिवस में हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं कि जो डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना था, उसे प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने सफल कर दिखाया है.

राजसमंद. देशभर में जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई जा रही है. इसी कड़ी में राजसमंद जिला मुख्यालय पर भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी समेत पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुखर्जी चौराहे पर पहुंच कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही जमकर नारेबाजी की.

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर अर्पित किए फूल

माहेश्वरी समेत कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है. इस दौरान माहेश्वरी ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जिस आंदोलन की शुरुआत की थी और उन्होंने कहा था कि एक देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान नहीं चलेंगे और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटानी चाहिए.

विधायक ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 हटाने की जो मुहिम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने चलाई थी, इस मुहिम को कामयाबी मोदी सरकार के कार्यकाल में मिली. वह धारा 370 हटाने का कानून लोकसभा और राज्यसभा में लेकर आए और यह कानून दोनों सदनों में दो तिहाई बहुमत से पारित हुआ.

यह भी पढ़ें. बड़ी खबरः शादी समारोह में 50 से अधिक लोग हुए इकट्ठा, दूल्हे समेत 13 लोग Corona Positive

उन्होंने कहा कि आज की स्थिति में जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और कश्मीर पूरे देश के साथ एक सूत्र में बंध गया है. इस बलिदान दिवस में हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं कि जो डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना था, उसे प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने सफल कर दिखाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.