राजसमंद. देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. बता दें कि प्रदेश का राजसमंद जिला अब तक कोरोना से सुरक्षित था, लेकिन यहां भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. बता दें कि शनिवार को राजसमंद जिले में कोरोना पॉजिटिव का मामला मिला है.
बता दें कि मुम्बई से तीन दिन पहले राजसमंद पहुंचे करौली निवासी तीस वर्षीय युवक की जांच कोरोना पॉजिटिव आई है. सूत्रों के अनुसार यह युवक टेंम्पो चालक है और मुम्बई के कुर्ला इलाके में रहता था. वहां से यह युवक गांव के ही एक अन्य साथी के साथ ट्रक से देलवाड़ा पहुंचा था.
युवक ने ही गांव पहुंचने की सूचना ग्राम पंचायत के सरपंच को दी. जिसके बाद उसे गांव के विद्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया. युवक की ट्रैवल हिस्ट्री को देखते हुए सैंपल लिया गया था. जिसकी शनिवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिले का पहला पॉजेटिव मामला सामने आते ही प्रशासन सतर्क हो गया और तुरन्त सभी आला अधिकारी मेडिकल टीमों के साथ गांव के लिए रवाना हो गए.
बताया जा रहा है कि युवक तीन दिन पूर्व ही आया है. जिसके बाद उसे क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. ऐसे में संक्रमण के ज्यादा फैलने की आशंका कम है लेकिन प्रशासन के होश उड़े हुए है. जिसके चलते युवक के सम्पर्क में आने वाले लोगों की जानकारी ली जा रही है.
पढ़ेंः प्लाज्मा थेरेपी के लिए हम तैयार, ICMR की हरी झंडी का इंतजार: चिकित्सा मंत्री
बता दें कि गांव में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. राजसमंद के सीएमएचओ ने बताया कि जिले में अब तक कुल 456 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिनमें यह पहला पॉजिटिव आया है.