उदयपुर. राजस्थान की 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की सूची गुरुवार रात को जारी कर दी. इस सूची में राजसमंद से दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी की पुत्री दीप्ति माहेश्वरी को पार्टी में टिकट देकर मैदान में उतारा है. इस बीच दीप्ति माहेश्वरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में टिकट मिलने को लेकर जहां प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया. वहीं. उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला.
दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि मैं राजसमंद की जनता का आभार जताना चाहूंगी, क्योंकि यहां के लोगों ने मुझे विश्वास और हिम्मत दिया. वहीं उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय और केंद्रीय नेतृत्व का भी टिकट देने को लेकर आभार जताया. उन्होंने कहा कि चुनौतियां तो बहुत है, लेकिन सबसे बड़ी संतुष्टि इस बात से है कि मां किरण माहेश्वरी से पूरा राजस्थान जुड़ा हुआ था. वहीं, राजसमंद के लोगों की भी वो सदैव प्रिय रही हैं.
पढ़ें: SPECIAL : उपचुनाव के रण में भाजपा : जमीनी तौर पर भाजपा सक्रिय, लेकिन गायब हैं वसुंधरा राजे
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में राजसमंद की जनता एकजुट होकर काम करेगी और कांग्रेस को ये बताएंगे किस प्रकार से पिछले ढाई साल गहलोत सरकार के विफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने राजसमंद में आकर जिस तरह से मां किरण माहेश्वरी का अपमान किया, उसका बदला राजसमंद की जनता लेगी. उन्होंने कहा कि जो चुनौतियां हैं, उनको हम सब एकजुट मिलकर पार करेंगे. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा वर्तमान में एक महिला होने के नाते महिलाओं की सुरक्षा को लेकर है. प्रदेश की महिलाएं निरंतर अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है.उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार यौन शोषण के मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजसमंद में डीएमएफटी के जो पैसे थे, वो राजसमंद की जनता का हक था, उसे नहीं दिया गया.
पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव: भाजपा ने पूर्व मंत्री डॉ. रतनलाल जाट को सहाड़ा सीट पर बनाया उम्मीदवार
दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि राजसमंद से कांग्रेस ने सौतेला व्यवहार किया है. उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल की बात करें तो जिला मुख्यालय होते हुए भी कोरोना टेस्ट की मशीन नाथद्वारा में लगाई गई. आरके जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों के पद लगातार रिक्त है.
इन कामों को पूरा करने का प्रयास रहेगा
दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि राजसमंद में रेल परियोजना का काम पूरा करने की कोशिश करेंगे. सांसद दिया कुमारी के साथ मिलकर इस काम को प्राथमिकता के साथ पूरा करने की कोशिश की जाएगी. राजसमंद को टूरिस्ट क्षेत्र में और अधिक बढ़ाने के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि मां किरण माहेश्वरी का भी राजसमंद को लेकर खास सपना रहा है.