राजसमंद. देश में लगातार बेटियों के साथ दुष्कर्म के मामले हो रहे हैं. जिसे लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. वहीं दूसरी तरफ उन्नाव बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने बालिका के शरीर पर तेल छिड़ककर जला दिया. जिसके बाद इलाज के दौरान बालिका ने दम तोड़ दिया. जिसे लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है.
इसे लेकर राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि इस प्रकार की घटनाएं निंदनीय है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार को मिलकर सोचना होगा कि इस विषय को लेकर क्या हल निकल सकता है, जिससे महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें. और अगर इस प्रकार की घटनाएं होती भी है. तो जो मुजरिम हैं उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
दीया कुमारी ने कहा कि ऐसे मामलों का ट्रायल प्रोसीजर बहुत जल्दी होना चाहिए. एक लंबा समय जब ट्रायल प्रोसीजर चलता है तो इसमें आरोपियों को सजा मिलने में काफी समय लग जाता है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से निर्भया के मामले को लेकर भी अभी तक आरोपियों को सजा नहीं हो पाई है.
सांसद दीया कुमारी ने हैदराबाद में हुए एनकाउंटर मामले में कहा कि एनकाउंटर बिल्कुल सही था. क्योंकि आरोपियों ने घटनास्थल से भागने की कोशिश की और पुलिस पर हमला करने की भी कोशिश की. इस बीच पुलिस भी तो अपना कर्तव्य निभा रही थी. उन्होंने कहा कि पूरा घटनाक्रम कैसे हुआ यह तो इन्वेस्टिगेशन होने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन आरोपी ने खुद ही अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार दी. इस घटना के बाद से देश की महिलाएं खुश हैं.