ETV Bharat / state

Exclusive: बीजेपी की शक्ति उसके कार्यकर्ता, उनकी आवाज ऊपर तक बुलंद करने का करूंगी काम: सांसद दीया कुमारी

सांसद दीया कुमारी के प्रदेश भाजपा महामंत्री बनने के बाद पहली बार शुक्रवार को राजसमंद आगमन पर जिले भर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. खास बातचीत के दौरान सांसद ने प्रदेश में वर्तमान की गहलोत सरकार पर जमकर जुबानी हमला किया. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ भी की.

राजसमंद की खबर  प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी  सांसद दीया कुमारी  बीजेपी कार्यकर्ता  सांसद दीया कुमारी से खास बातचीत  हल्ला बोल कार्यक्रम  rajsamand news  halla bol program  state general minister diya kumari  MP diya kumari  BJP worker
सांसद दीया कुमारी की ईटीवी भारत से खास बातचीत
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 9:07 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 9:14 PM IST

राजसमंद. बीजेपी की प्रदेश महामंत्री बनने के बाद पहली बार राजसमंद के दौरे पर पहुंची सांसद दीया कुमारी का BJP कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. जगह-जगह ढोल बाजों के साथ आतिशबाजी की गई. इस दौरान दीया कुमारी ने Etv Bharat से बातचीत में प्रदेश के तत्कालीन मुद्दों पर अपनी राय रखी. दीया कुमारी ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे मैं निभाने की कोशिश करूंगी. कार्यकर्ताओं की आवाज को ऊपर तक पहुंचाने के लिए हर संभव काम करूंगी.

सांसद दीया कुमारी की ईटीवी भारत से खास बातचीत (भाग- 1)

वहीं दीया कुमारी ने कहा कि 'हल्ला बोल' कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश बीजेपी के आह्वान पर प्रदेश की सोई हुई गहलोत सरकार को जगाने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि बिजली के बिलों पर पेनाल्टी और स्थाई शुल्क में जो वृद्धि की गई है, उससे जनता परेशान है. एक तो कोरोना के कारण आम जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है. वहीं दूसरा बिजली के बिलों ने जनता की कमर तोड़ दी है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार को प्रदेश में किसानों की बिजली के बिलों को माफ करना चाहिए. क्योंकि कोरोना की वजह से स्थितियां काफी खराब हो गई हैं.

दीया कुमारी को बनाया गया राजस्थान प्रदेश महामंत्री (भाग- 2)

यह भी पढ़ेंः Exclusive: बिजली के बढ़े हुए बिलों का समाधान हमारे पास नहीं: ऊर्जा मंत्री

सांसद दीया कुमारी ने बीजेपी पार्टी के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर पार्टी को मजबूत बनाना है. कार्यकर्ताओं की आवाज ऊपर तक जानी चाहिए. उन्होंने हल्ला बोल कार्यक्रम को लेकर कहा कि बीजेपी ने पहले से ही पार्टी को चेताया था. लेकिन प्रदेश सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया. आज कोरोना के चलते किसानों की हालत बहुत खराब हो गई है, जिसको सही करना सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस पहले अपने घर को ठीक करे.

यह भी पढ़ेंः Exclusive: छात्र संघ चुनाव पर विचार करना संभव नहीं, पहले रेगुलर पढ़ाई पर फोकस: उच्च शिक्षा मंत्री

वहीं दीया कुमारी ने जेईई नीट परीक्षाओं को लेकर कहा कि केंद्र सरकार कोरोना की गाइडलाइन की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ सैनिटाइजेशन की पूरी तैयारी और एग्जाम सेंटर भी बढ़ाए गए हैं. कुछ लोग जबरदस्ती इसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो फैसला लिया है, वह बिल्कुल ठीक है. सांसद ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की पिछले दिनों अंदरूनी लड़ाई की वजह से जनता परेशान हुई है.

राजसमंद. बीजेपी की प्रदेश महामंत्री बनने के बाद पहली बार राजसमंद के दौरे पर पहुंची सांसद दीया कुमारी का BJP कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. जगह-जगह ढोल बाजों के साथ आतिशबाजी की गई. इस दौरान दीया कुमारी ने Etv Bharat से बातचीत में प्रदेश के तत्कालीन मुद्दों पर अपनी राय रखी. दीया कुमारी ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे मैं निभाने की कोशिश करूंगी. कार्यकर्ताओं की आवाज को ऊपर तक पहुंचाने के लिए हर संभव काम करूंगी.

सांसद दीया कुमारी की ईटीवी भारत से खास बातचीत (भाग- 1)

वहीं दीया कुमारी ने कहा कि 'हल्ला बोल' कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश बीजेपी के आह्वान पर प्रदेश की सोई हुई गहलोत सरकार को जगाने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि बिजली के बिलों पर पेनाल्टी और स्थाई शुल्क में जो वृद्धि की गई है, उससे जनता परेशान है. एक तो कोरोना के कारण आम जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है. वहीं दूसरा बिजली के बिलों ने जनता की कमर तोड़ दी है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार को प्रदेश में किसानों की बिजली के बिलों को माफ करना चाहिए. क्योंकि कोरोना की वजह से स्थितियां काफी खराब हो गई हैं.

दीया कुमारी को बनाया गया राजस्थान प्रदेश महामंत्री (भाग- 2)

यह भी पढ़ेंः Exclusive: बिजली के बढ़े हुए बिलों का समाधान हमारे पास नहीं: ऊर्जा मंत्री

सांसद दीया कुमारी ने बीजेपी पार्टी के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर पार्टी को मजबूत बनाना है. कार्यकर्ताओं की आवाज ऊपर तक जानी चाहिए. उन्होंने हल्ला बोल कार्यक्रम को लेकर कहा कि बीजेपी ने पहले से ही पार्टी को चेताया था. लेकिन प्रदेश सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया. आज कोरोना के चलते किसानों की हालत बहुत खराब हो गई है, जिसको सही करना सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस पहले अपने घर को ठीक करे.

यह भी पढ़ेंः Exclusive: छात्र संघ चुनाव पर विचार करना संभव नहीं, पहले रेगुलर पढ़ाई पर फोकस: उच्च शिक्षा मंत्री

वहीं दीया कुमारी ने जेईई नीट परीक्षाओं को लेकर कहा कि केंद्र सरकार कोरोना की गाइडलाइन की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ सैनिटाइजेशन की पूरी तैयारी और एग्जाम सेंटर भी बढ़ाए गए हैं. कुछ लोग जबरदस्ती इसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो फैसला लिया है, वह बिल्कुल ठीक है. सांसद ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की पिछले दिनों अंदरूनी लड़ाई की वजह से जनता परेशान हुई है.

Last Updated : Aug 28, 2020, 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.