राजसमंद. पंचायत चुनाव के पहले चरण में खमनोर, देलवाड़ा और कुंभलगढ़ पंचायत समिति के पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदान संपन्न हुआ. सभी जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा. रात करीब 11 बजे तक सभी पंचायतों में विजेता सरपंचों की घोषणा हो गई. वहीं शनिवार को सभी पंचायतों में उपसरपंच का चुनाव है.
इस बार के पंचायत चुनाव में कई सीटों पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. कुंभलगढ़ पंचायत समिति के कड़िया पंचायत में पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार की पत्नी नारायणी देवी परमार 370 वोट से जीत गईं. इस पंचायत में पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार और वर्तमान विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई हो गई थी.
पढ़ेंः राजसमंद: पंचायत चुनाव में मतदाताओं में दिखा उत्साह, शाम 5 बजे तक जिले में 70 फीसदी मतदान
पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार अपनी पत्नी को जिताने में सफल हुए. वहीं खमनोर पंचायत समिति के उठारडा पंचायत से पूर्व विधायक कल्याण सिंह चौहान की पुत्रवधू प्रियंका कुंवर चौहान सरपंच पद पर जीतीं. उन्हें 1196 वोट मिले. उनके प्रतिद्वंदी खुशकुवर को 477 वोट मिले. वहीं शुक्रवार रात प्रत्याशी की जीत की घोषणा होने के बाद जमकर आतिशबाजी की गई.