राजसमंद. जिले में राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर की ओर से निर्धारित कार्यक्रमानुसार पंचायत राज संस्थाओं में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य पदों के लिए आमचुनाव-2020 के तहत निर्वाचन चार चरणों में करवाए जा रहे हैं. इसके तहत जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार पोसवाल ने यह जानकारी दी है.
पहला चरण..
जारी आदेश के अनुसार प्रथम चरण में भीम व देवगढ़ के लिए कुल पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र भीम के लिए 16, देवगढ़ के लिए 15, भीम में कुल ग्राम पंचायत 34, देवगढ़ में 20 व भीम में कुल मतदान केंद्र 165, देवगढ़ में 101 कुल पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र का 31, कुल ग्राम पंचायत 54, कुल मतदान केंद्र 266 होंगे.
दूसरा चरण..
इसी प्रकार दूसरे चरण में पंचायत समिति खमनोर, रेलमगरा व देलवाड़ा के लिए चुनाव होगा. जिसके लिए खमनोर में कुल पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र 19, कुल ग्राम पंचायत 25, कुल मतदान केंद्र 131, रेलमगरा में पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र कुल 17, कुल ग्राम पंचायत 29, कुल मतदान केंद्र 134 व देलवाड़ा में कुल 15 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र, कुल ग्राम पंचायत 16, कुल मतदान केंद्र 88 होंगे. इन तीनों क्षेत्रों के लिए कुल पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र 51, कुल ग्राम पंचायत 70 व कुल मतदान केंद्र 353 होंगे.
पढ़ें: Special: राजस्थान में लॉकडाउन के बाद बढ़े सड़क हादसे, तमिलनाडु की तर्ज पर बनेगा सड़क सुरक्षा रोड मैप
तीसरा चरण..
तीसरे चरण में राजसमंद व आमेट के लिए, राजसमंद में पंचायत निर्वाचन क्षेत्र 17, कुल ग्राम पंचायत 33, मतदान केंद्र 175 वहीं आमेट में 15 पंचायत निर्वाचन क्षेत्र, 20 ग्राम पंचायत, कुल मतदान केंद्र112 व कुल पंचायत निर्वाचन क्षेत्र 32, कुल ग्राम पंचायत 53, कुल मतदान केंद्र 287 होंगे.
चौथे चरण..
इसी प्रकार चौथे चरण में कुंभलगढ़ के लिए कुल पंचायत निर्वाचन क्षेत्र 17, कुल ग्राम पंचायत 37 व कुल मतदान केंद्र 152 होंगे.