देवगढ़ (राजसमंद). जिले में सरकार और परिवहन विभाग की ओर से सड़क हादसों को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है. जिसमें वाहन चालकों और लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा.
आमेट उपखंड अधिकारी निशा सहारन ने कहा कि यदि हम यातायात के नियमों का पालन करें तो 50 फीसदी हादसे कम हो सकते हैं. जागरूकता के अभाव और अंजाने में यातायात नियम के पालन नहीं किए जाने से हादसे हो जाते हैं. इससे कई लोगों की जान भी चली जाती है.
जिला परिवहन अधिकारी अनिल पांड्या के निर्देशन में गुरुवार को जागरूकता वाहन कुवाथल, टिकर, लागुडा, माद, आमेट, सरदारगढ़, बिकावास, आगरा, आइडाना, डेगाना, गलवा, गुनिया, जड्सा, कान जी का खेड़ा, लोधियाना आदि गांवों में पहुंचा. इस दौरान चालक-परिचालकों, युवाओं और कर्मचारियों को एलईडी के माध्यम से सड़क पर चलने से पहले सभी को सड़क सुरक्षा नियमों और चिह्नों के बारे में अवश्य जानकारी दी गई.
पढ़ें- कांग्रेस पार्टी ने शहर की जनता का जताया आभार, निकाली धन्यवाद रैली
छात्राओं को हेलमेट पहनकर एक्टिवा चलाने, सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाने और कोहरा होने पर अपनी गाड़ी के पीछे रिफ्लेक्टर लगाने को लेकर जागरूक किया गया. वहीं, देवगढ़ पुलिस अधिकारी भवानी सिंह मकवाना के सानिध्य में देवगढ़ में पांच दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस कार्मिकों की ओर से वाहन चालकों को यातायात नियमों के टेम्पलेट वितरण किए गए.