ETV Bharat / state

राजसमंदः डाॅ. दिनेश राय सापेला ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत खण्ड समन्वयकों को दिया ऑनलाइन प्रशिक्षण - डाॅ. दिनेश राय सापेला

राजसमंद में स्वच्छ भारत मिशन के अतंर्गत कचरा प्रबंधन के क्रियान्वयन के लिए परियोजना निर्माण पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में वेबिनार के जरिए खण्ड समन्वयकों को प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक नानालाल सालवी ने भी सोमवार को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया.

rajasamand news  rajasthan news
डाॅ. दिनेश राय सापेला ने खण्ड समन्वयकों को दिया ऑललाइन प्रशिक्षण
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 10:03 PM IST

राजसमंद. जिले में स्वच्छ भारत मिशन के अतंर्गत ठोस और तरल कचरा प्रबंधन के क्रियान्वयन के लिए परियोजना निर्माण पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. दिनेश राय सापेला की अध्यक्षता में सोमवार को वेबिनार के जरिए खण्ड समन्वयकों को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें परियोजना निर्माण के लिए कचरे की गणना, परिवारों की संख्या अनुमानित ठोस कचरा उत्पादन, गीला कचरा, सूखा कचरा, सामुदायिक स्वच्छता परिसर, ग्रे वाटर प्रबंधन, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई, मल कीचड़ प्रबंधन, गोबरधन प्रोजेक्ट, घर-घर कचरा एकत्रिकरण, सार्वजनिक स्थलों पर कचरा एकत्रीकरण, कम्पोस्ट पिट, ट्राई साइकिल और अन्य वाहनों से कचरा एकत्रिकरण, ऑपरेशन और मेंटेनेंस, सोक पीट, रेट्रोफिटिंग और नाली निर्माण आदि पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई.

rajasamand news  rajasthan news
डाॅ. दिनेश राय सापेला ने खण्ड समन्वयकों को दिया ऑललाइन प्रशिक्षण

डाॅ. सापेला ने समस्त खण्ड समन्वयकों को सख्त निर्देश दिए कि, 23 सितंबर तक आपकी पंचायत समिति की समस्त ग्राम पंचायतों का प्लान तैयार कर उपस्थित होना आवश्यक है. प्लान में यदि संशोधन है तो 25 सितंबर तक फाइनल प्रारूप तैयार करें. 26 और 27 सितंबर को सभी पंचायतों का प्लानों की जांच की जाएगी और 28 सितंबर को प्लान फाइनल किया जाना है. इसलिए सभी दिए गए समय के अनुसार कार्य का संपादन करें.

ये भी पढ़ेंः होटल व्यवसायियों पर कोरोना की मार, श्रीनाथजी का मंदिर बंद होने से नहीं आ रहे दर्शनार्थी

स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक नानालाल सालवी ने भी सोमवार को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया. इस ऑनलाइन प्रशिक्षण का संचालन कपिल कुमार मेघवाल ने किया. जिसमें जिले के समस्त पंचायतों से एसबीएम खण्ड समन्वयकों ने भाग लिया.

राजसमंद. जिले में स्वच्छ भारत मिशन के अतंर्गत ठोस और तरल कचरा प्रबंधन के क्रियान्वयन के लिए परियोजना निर्माण पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. दिनेश राय सापेला की अध्यक्षता में सोमवार को वेबिनार के जरिए खण्ड समन्वयकों को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें परियोजना निर्माण के लिए कचरे की गणना, परिवारों की संख्या अनुमानित ठोस कचरा उत्पादन, गीला कचरा, सूखा कचरा, सामुदायिक स्वच्छता परिसर, ग्रे वाटर प्रबंधन, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई, मल कीचड़ प्रबंधन, गोबरधन प्रोजेक्ट, घर-घर कचरा एकत्रिकरण, सार्वजनिक स्थलों पर कचरा एकत्रीकरण, कम्पोस्ट पिट, ट्राई साइकिल और अन्य वाहनों से कचरा एकत्रिकरण, ऑपरेशन और मेंटेनेंस, सोक पीट, रेट्रोफिटिंग और नाली निर्माण आदि पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई.

rajasamand news  rajasthan news
डाॅ. दिनेश राय सापेला ने खण्ड समन्वयकों को दिया ऑललाइन प्रशिक्षण

डाॅ. सापेला ने समस्त खण्ड समन्वयकों को सख्त निर्देश दिए कि, 23 सितंबर तक आपकी पंचायत समिति की समस्त ग्राम पंचायतों का प्लान तैयार कर उपस्थित होना आवश्यक है. प्लान में यदि संशोधन है तो 25 सितंबर तक फाइनल प्रारूप तैयार करें. 26 और 27 सितंबर को सभी पंचायतों का प्लानों की जांच की जाएगी और 28 सितंबर को प्लान फाइनल किया जाना है. इसलिए सभी दिए गए समय के अनुसार कार्य का संपादन करें.

ये भी पढ़ेंः होटल व्यवसायियों पर कोरोना की मार, श्रीनाथजी का मंदिर बंद होने से नहीं आ रहे दर्शनार्थी

स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक नानालाल सालवी ने भी सोमवार को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया. इस ऑनलाइन प्रशिक्षण का संचालन कपिल कुमार मेघवाल ने किया. जिसमें जिले के समस्त पंचायतों से एसबीएम खण्ड समन्वयकों ने भाग लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.