नाथद्वारा (राजसमंद). नाथद्वारा विधायक और विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी 14 अक्टूबर से पांच दिवसीय नाथद्वारा यात्रा पर रहेंगे. बता दें कि बुधवार सुबह को भीलवाड़ा के रास्ते रायपुर में स्वर्गीय विधायक कैलाश त्रिवेदी के परिजनों से मुलाकात कर नाथद्वारा पहुंचेंगे.
साथ ही वे 18 अक्टूबर तक नाथद्वारा दौरे पर ही रहेंगे. इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष आठ महीने पहले फरवरी में नाथद्वारा आए हुए थे. उसके बाद कोरोना संक्रमण के चलते वे नाथद्वारा नहीं आ पाए. हालांकि इस दौरान उन्होंने ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्षेत्र की जनता से संपर्क बनाए रखा. साथ ही वे नवाचार करते हुए क्षेत्र में कई योजनाओं का ऑनलाइन ही उद्घाटन भी किए.
यह भी पढ़ें: भावी पीपाड़-खींवसर राज्यमार्ग विकास हेतु भूमि अर्जन पर रोक, राज्य सरकार से किया गया जवाब-तलब
वहीं अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. जोशी 15 से 17 अक्टूबर तक स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे. साथ ही रविवार 18 अक्टूबर को वो दोपहर 12.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.