राजसमंद. जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय सभागार में इंदिरा रसोई योजना से संबंधित सभी तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर बैठक ली. बैठक में उन्होंने राज्य सरकार की ओर से जल्द ही 20 अगस्त से प्रारंभ होने जा रही इंदिरा रसोई योजना के बारे में चर्चा की.
पोसवाल ने कहा कि इस योजना तहत आमजन व निर्धन वर्ग को अच्छी व गुणवत्ता युक्त भोजन मिल सकेगा. इसके साथ ही भोजन पौष्टिक हो जिससे इस वर्ग को सस्ते दर पर अच्छा भोजन प्राप्त हो सकेगा और सरकार का जो उद्देश्य है, वह इस योजना को चलाने में सार्थक सिद्ध होगा.
पढ़ें: जोधपुर: बालेसर उपखंड क्षेत्र के जिनजिनयाला गांव में आया पैंथर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
इस विषय में डीएम ने जिले के सभी नगर निकायों, नाथद्वारा, आमेट व देवगढ़ के अधिकारियों से चर्चा की. जिसमें उनके टेंडर, बर्तन, खाने की व्यवस्था और समस्त बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई.
साथ ही नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा और अन्य नगर निकायों के अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाओं के बारे में निर्देश दिए गए. उल्लेखनीय है कि गुरुवार से राज्य सरकार आमजन व निर्धन लोगों को सस्ती दर पर 8 रुपये में गुणवत्ता युक्त व पौष्टिक भोजन प्रदान करने के लिए इंदिरा रसोई योजना चालू करने जा रही है. जिससे कि लोगों को सस्ते दाम पर भोजन प्राप्त हो सकेगा.