ETV Bharat / state

जिला कलक्टर ने बैंक मित्रों को चेताया- कहा ग्राहक से अतिरिक्त शुल्क लिया तो सेवा होगी समाप्त

देशभर में घोषित लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री जन-धन योजना की महिला खाता धारकों के खाते में तीन महीने तक 500-500 रुपए जमा होंगे. इस संबंध में जिला कलक्टर ने बैंक मित्रों को आवश्यक निर्देश दिए.

राजसमंद, लॉकडाउन, CORONA, LOCKDOWN ,
जिला कलक्टर ने बैंक मित्रों को चेताया
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 11:59 AM IST

राजसमंद. कोरोना संकट के बीच देशभर में घोषित लॉकडाउन के बीच वित्त मंत्री की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक प्रधानमंत्री जन-धन योजना की महिला खाता धारकों के खातों में 3 माह तक 500 रुपए की राशि जमा होगी. इस बीच जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बैंक मित्रों को कई निर्देश देने के साथ ही चेतावनी भी दी है.

जिला कलक्टर ने बैंक मित्रों को चेताया

उन्होंने कहा कि किसी भी ग्राहक से अतिरिक्त शुल्क लिया गया तो सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी. जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर विभिन्न विभागों व संस्थाओं द्वारा उनके कर्मचारियों का पेंशन, वेतन, पारिश्रमिक तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जानी है. साथ ही अप्रेल के प्रथम और द्वितीय सप्ताह में कुछ दिनों का अवकाश होने के चलते बैंकों में भीड़ ज्यादा लगने की आशंका है.

पढ़ें-: Lockdown: मजदूरों के पालयन को रोकने के लिए सरकार के क्या प्रयास, सरकारी कारिंदे बेखबर

उन्होंने बताया कि इन स्थितियों को देखते हुए बैंक मित्रों (बीसी) को तुरंत प्रभाव से कार्य शुरू करने की अनुमति दी है. इस दौरान बैंक मित्रों को प्रत्येक ग्राहक के हैंडवाश से हाथ धुलवाने, बायोमैट्रिक डिवाइस का प्रत्येक ट्रांजैक्शन के बाद सैनेटाइज करना, वहां आने वाले प्रत्येक ग्राहकों के बीच कम से कम 1 मीटर की दूरी सुनिश्चित करना होगा. उन्होंने बताया कि बैंक मित्र सेवाएं बैंक कर्मियों के अनुरूप ही आवश्यक सेवाओं में ली गई है.

बैंक से राशि लाते में ले जाते समय आईडी हमेशा साथ में रखने पर ही आवश्यक सेवाओं में नियमानुसार छूट दी जाएगी. किसी भी ग्राहक से कोई भी अतिरिक्त शुल्क या धोखाधड़ी का शिकायत मिलने पर सेवाएं निरस्त कर दी जाएंगी. कलक्टर ने कहा कि बैंक मित्र के लिए कोई पास नहीं होगा तथा अपने उपकरणों के साथ कार्य करने के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा रोका नहीं जाएगा.

राजसमंद. कोरोना संकट के बीच देशभर में घोषित लॉकडाउन के बीच वित्त मंत्री की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक प्रधानमंत्री जन-धन योजना की महिला खाता धारकों के खातों में 3 माह तक 500 रुपए की राशि जमा होगी. इस बीच जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बैंक मित्रों को कई निर्देश देने के साथ ही चेतावनी भी दी है.

जिला कलक्टर ने बैंक मित्रों को चेताया

उन्होंने कहा कि किसी भी ग्राहक से अतिरिक्त शुल्क लिया गया तो सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी. जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर विभिन्न विभागों व संस्थाओं द्वारा उनके कर्मचारियों का पेंशन, वेतन, पारिश्रमिक तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जानी है. साथ ही अप्रेल के प्रथम और द्वितीय सप्ताह में कुछ दिनों का अवकाश होने के चलते बैंकों में भीड़ ज्यादा लगने की आशंका है.

पढ़ें-: Lockdown: मजदूरों के पालयन को रोकने के लिए सरकार के क्या प्रयास, सरकारी कारिंदे बेखबर

उन्होंने बताया कि इन स्थितियों को देखते हुए बैंक मित्रों (बीसी) को तुरंत प्रभाव से कार्य शुरू करने की अनुमति दी है. इस दौरान बैंक मित्रों को प्रत्येक ग्राहक के हैंडवाश से हाथ धुलवाने, बायोमैट्रिक डिवाइस का प्रत्येक ट्रांजैक्शन के बाद सैनेटाइज करना, वहां आने वाले प्रत्येक ग्राहकों के बीच कम से कम 1 मीटर की दूरी सुनिश्चित करना होगा. उन्होंने बताया कि बैंक मित्र सेवाएं बैंक कर्मियों के अनुरूप ही आवश्यक सेवाओं में ली गई है.

बैंक से राशि लाते में ले जाते समय आईडी हमेशा साथ में रखने पर ही आवश्यक सेवाओं में नियमानुसार छूट दी जाएगी. किसी भी ग्राहक से कोई भी अतिरिक्त शुल्क या धोखाधड़ी का शिकायत मिलने पर सेवाएं निरस्त कर दी जाएंगी. कलक्टर ने कहा कि बैंक मित्र के लिए कोई पास नहीं होगा तथा अपने उपकरणों के साथ कार्य करने के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा रोका नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.