राजसमंद. जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने जिला मुख्यालय के कांकरोली सब्जी मंडी स्थित इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला कलेक्टर के साथ नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा भी मौजूद रहे.
कलेक्टर ने इंदिरा रसोई में कार्य कर रहे लोगों से जानकारी ली कि प्रतिदिन कितने व्यक्ति भोजन करने आते हैं और खाने में क्या दिया जा रहा है. इसी के साथ कलेक्टर ने खाना खा रहे लोगों से बातचीत करते हुए खाने के बारे में फीडबैक लिया. वहीं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
कलेक्टर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इंदिरा रसोई योजना के तहत खाने की व्यवस्था है. बाहर से आने वाले व्यक्ति और स्थानीय लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. वर्तमान स्थिति को देखकर उन्होंने कहा कि खाने की क्वालिटी ठीक है. साथ ही आरके अस्पताल और राजनगर बस स्टैंड पर संचालित इंदिरा आवास योजना को लेकर वहां भी व्यवस्था ठीक की गई है.
पढ़ेंः Special: दूध का कारोबार बना घाटे का सौदा, पशुपालकों की आर्थिक हालत खस्ता
इसके साफ साफ-सफाई को लेकर जिला कलेक्टर ने विशेष निर्देश दिए. वहीं आयुक्त जनार्दन शर्मा ने कलेक्टर को जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन कितने व्यक्ति इन स्थानों पर भोजन करने आते हैं. इस दौरान जिला प्रशासन और नगर परिषद के कार्मिक भी उपस्थित थे.