देवगढ़ (राजसमंद). जिले के देवगढ क्षेत्र में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 20 ग्राम पंचायतों में मोबाइल वैन के माध्यम से विधिक जागरूकता अभियान के तहत पैम्फलेट वितरण कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिले के समस्त न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों और विवादों के शीघ्र निस्तारण के लिए जिला विधिक सेवा की ओर से लोक अदालत का आयोजन किया जाना है. इसी को लेकर यह अभियान शरू हुआ है.
बता दें कि शुक्रवार को जागरूकता वैन को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ब्राहानन्द शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस वैन के माध्यम से ग्रामीणों को पैम्फलेट वितरण कर जागरूक किया जा रहा है. शुक्रवार को मोबाईल वैन सांगावास, मियाला, लसानी, काकरोद ताल, इशरमण्ड, कुंदवा और पारडी ग्राम पंचायतों के मजरा ढाणियों में पहुंची.
राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में लंबित प्रकरणों विवाद पूर्व प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा. इसमें वैवाहिक, पारिवारिक विवाद, मोटर वाहन दुर्घटना, क्लेम प्रकरण, सभी दीवान प्रकरण, श्रम एवं औधोगिक विवाद, पेंशन मामला, बैंक वसूली आदि का लोक अदालत के माध्यम से दोनों पक्षों की आपसी सहमति और राजीनामे से विवाद को निपटाया जा सकता है.