राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने दिल्ली में वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मिलकर नेशनल हाईवे 458 और NH 8 गोमती-ब्यावर फोरलेन के वन विभाग के कारण रुके हुए कार्य के लिए राष्ट्रीय वन्य जीव बोर्ड से शीघ्र स्वीकृति दिलाए जाने के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए यह कार्य प्राथमिकता से किया जाना अनिवार्य है.
मार्बल व्यवसायियों की मांगों पर की चर्चा...
मार्बल व्यवसायियों की विभिन्न मांगों और समस्याओं के समाधान के लिए भी सांसद ने केंद्रीय मंत्री से विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि मार्बल व्यापार करना दिनों दिन मुश्किल होता जा रहा है. पर्यावरण स्वीकृति में अप्रधान खनिज मार्बल को कैटेगरी बी-2 में शामिल करते हुए बी-2 कैटेगरी के खनन पट्टों को जिला स्तरीय पर्यावरण समाधान निर्धारण प्राधिकरण द्वारा जारी कराए जाने के अलावा भी अनेक मांगों को दस्तावेज सहित प्रस्तुत कर समाधान की बात कही.
पढ़ें- ST अभ्यर्थियों के आंदोलन पर ही भाजपा में दो फाड़, किरोड़ी समर्थन में तो प्रदेश पदाधिकारी दिखे तटस्थ
राजस्थान के अभयारण्यों में बाघों की स्थिति दयनीय...
सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान के अभयारण्यों में बाघों की हो रही असामयिक मौतों की जांच, अधिकारियों की लापरवाही घोर निराशाजनक है. जिस पर कार्रवाई आवश्यक है.
ईको सेंसिटिव जोन में राहत दी जाए...
सांसद ने कुंभलगढ़ वन अभ्यारण्य के ईको सेंसिटिव जोन के सीमा निर्धारण में होटल व्यवसाइयों की मांगों पर भी त्वरित समाधान की बात करते हुए कहा कि राहत देने से वन्य जीवों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं होगा.
FM रेडियो स्टेशन शुरू करने की मांग...
सांसद ने सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से राजसमंद की ऐतिहासिक, धार्मिक और भौगोलिक स्थिति को देखते हुए एफएम रेडियो स्टेशन शुरू किए जाने की मांग भी रखी. मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि विस्तृत वार्ता के बाद केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने सांसद को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी मांगों का प्राथमिकता से शीघ्र समाधान किया जाएगा.