राजसमंद. उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने गुरुवार को जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जिले के पॉलिटेक्निक काॅलेज में ईवीएम मशाीनों का निरीक्षण किया और कार्मिको से सभी कार्याे व व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने स्ट्रांग रूम आदि का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि मतदान के लिए सभी ईवीएम को पूर्व में ही निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार तैयार रखें. उनके साथ तहसीलदार आमेट भागीरथ सिंह, तहसीलदार रेलमगरा ईश्वर लाल खटीक, तहसीलदार राजसमंद समेत संबंधित विभाग से जुड़े कर्मचारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में नौकरी गंवाने वालों के लिए खुशखबरी, सरकार देगी आर्थिक भत्ता...जानें पूरी जानकारी
बैंक लोन के रूपये जमा नहीं कराने पर होगी कठोर कार्रवाई
उपखण्ड अधिकारी राजसमंद सुशील कुमार की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई. बैठक में उपखण्ड के सभी प्रमुख बैंको के शाखा प्रबन्धकों मौजूद रहे. इस दौरान उपखंड अधिकारी कुमार ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा ऋण लेकर न चुकाने वाले बाकीदारों के बारे में चर्चा की. उपखण्ड क्षैत्र राजसमंद में कुल 195 प्रकरण रोडा एक्ट के अंतर्गत दर्ज है, जिसमें सभी को नोटिस जारी किये गये हैं. इन प्रकरणों में से 35 प्रकरण गत माह तक निस्तारित हो चुके हैं. नोटिस में दी गई समयावधि के अंदर बाकीदारों द्वारा लिया गया ऋण जमा नहीं कराया जाता है, तो समस्त बाकीदारों की सम्पति कुर्क कर निलाम की जाएगी.