नाथद्वारा (राजसमंद). जिले के नाथद्वारा नगर के नाथूवास क्षेत्र में एक जमीन पर कब्जे के विवाद में एक निर्माणाधीन मकान में तोड़फोड़ व आगजनी का मामला सामने आया है. जिसमें नाथद्वारा थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नाथद्वारा में एक निर्माणाधीन मकान में कुछ लोगों की ओर से तोड़फोड़ व आगजनी की जा रही थी. जिस पर जाब्ता मौके पर पहुंचा और दमकल को बुलाकर आग पर काबू पाया गया.
पुलिस को देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए. जिसके बाद मकान मालिक मांगीलाल ने नाथूवास निवासी कालू भील, मनोहर, तुलसीराम, नानी, भूरी, पुनि, नंदू बाई व रमेश मीणा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिस पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस की ओर से अनुसंधान जारी है. पीड़ित ने बताया कि उसने एक जमीन वर्ष 2016 में राम भील से खरीदी थी.
वह निर्माण कार्य करवा रहा था, तभी विक्रेता के लोगों की ओर से जमीन को लेकर विवाद किया गया. जिसके बाद इसी साल फरवरी महीने में एक समझौता दोनों के बीच हुआ. जिसके बाद दोबारा मकान का कार्य शुरू किया गया था.
पढ़ें: डूंगरपुर : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते अब बढ़ेंगे 150 बेड, सैंपलिंग का समय बढ़ाया गया
उसके बाद विक्रेता की ओर से हंगामा शुरू किया गया. साथ ही निर्माणाधीन मकान में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई. जिसके बाद मकान निर्माण कार्य के लिए रखी गई सामग्री भी लोगों ने गायब कर दी.