देवगढ़ (राजसमंद). क्षेत्र के सोपरी बांध स्थित एक सूखे कुएं में अज्ञात महिला का शव मिला है. ग्रामीणों ने देवगढ़ पुलिस को कुएं में शव पड़े होने की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाल कर शव को अस्पताल की मर्चरी में रखवाया. वहीं पुलिस शव की शिनाख्त करने के प्रयास कर रही है.
देवगढ़ थाना प्रभारी पूर्णलमल मीणा ने बताया कि रविवार शाम को ग्रामीणों की ओर से सूचना प्राप्त हुई कि, ताल लसानी मार्ग पर भारत गैस गोदाम के आगे से जाने वाले सोपरी बांध के रास्ते से एक किलोमीटर अंदर रघुवीर सिंह के कुएं में एक महिला का शव पड़ा हुआ है. खेत पर युवक कंडे बीने के गया था. जहां कुएं में देखने पर एक महिला का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया. युवक ने गांव में आकर ग्रामीणों को जानकारी दी.
पढ़ें- रेप केस की जांच के बदले ACP ने महिला से मांगी अस्मत, ACB ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा
मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच घटना की जानकारी देवगढ़ पुलिस को दी. देवगढ पुलिस मयजाब्ता मौके पर पहुंच ग्रामीणों की सहायता से सूखे कुएं में से महिला का शव बाहर निकाला कर अज्ञात महिला के शव को देवगढ़ अस्पताल की मर्चरी में रखवाया. वहीं महिला की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.