रेलमगरा (राजसमंद). प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर शादी समारोह और सामूहिक भोज पर प्रतिबंध के बावजूद भी लोग ऐसे सामूहिक आयोजन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही मामला राजसमंद के रेलमगरा थाना क्षेत्र में कुंडिया पंचायत के कोलपुरा में ऐसी ही एक शादी समारोह और सामूहिक भोज पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. वहीं, प्रतिबंध के बावजूद भी ऐसे समारोह करने पर 1 लाख का जुर्माना भी लगाया है. इसके बाद पुलिस की इस कार्रवाई से ग्रामीण क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
बता दें की, रेलमगरा थाना क्षेत्र में कुंडिया पंचायत के कोलपुरा में मोहन लाल जाट ने अपनी बेटी की शादी को लेकर एक हजार लोगों का खाना खाने के लिए के बुलाया था. वहीं, इन्होंने टेंट खींच दिया और हलवाई बुलाकर रसोई बनवा दी. इसके बाद इसकी सूचना मिलने पर रेलमगरा उपखंड अधिकारी मनसुख डामोर के निर्देशन में गिलूंड नायब तहसीलदार कैलाश मीणा, भू अभिलेख निरीक्षक बजरंग सिंह, पटवारी राधा रेगर, चौकी के महिपाल सिंह, नरेश कुमार मौके पर पहुंच गए.
जब ये लोग पहुंचे तो मौके पर भोजन बन रहा था, जबकि कुर्सी और टेंट लगे हुए मिले. जिसके बाद इस पर प्रशासन की ओर से मोहनलाल जाट के 1 लाख रुपए के जुर्माने का चालान बनाया गया. साथ ही खाद्य सामग्री में दाल, बाटी, रायता सहित अन्य को भी नष्ट करवाया गया. साथ ही यहां पर मौके से टेंट को भी हटा दिया गया. वहीं, इस दौरान प्रशासन की कार्रवाई पर लोग भाग खड़े हुए और भोज आयोजनकर्ता मोहनलाल को पाबंद किया कि वह भोज नहीं रखें, वरना उसके खिलाफ अब और ज्यादा सख्त कार्रवाई की जाएगी.