देवगढ़ (राजसमंद). थाना क्षेत्र के इशरमण्ड देवपुरा में एक व्यक्ति की जमीन विवाद को लेकर लाठी-डंडे और सरिया से पीट पीटकर हत्या करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने दो दिन के रिमांड पर भेज दिया है. देवगढ़ द्वितीय थाना प्रभारी राधेश्याम मीणा ने बताया कि सोमवार को देवपुरा निवासी मिश्रीलाल 48 पिता नाथूराम कलाल सोमवार सुबह दस बजे प्रतिदिन की तरह अपनी भेड़ बकरियां को चराने के लिए पगडंडी के रास्ते इशरमण्ड गांव में किसी खेत पर चराने के लिए जा रहा था, जहां इशरमण्ड देवपुरा सम्पर्क सड़क पर पहुंचने पर पहले ही घात लगाए बैठे गोपीलाल, बस्ती मल महावीर विजय राम ने मिश्रीलाल पर लाठी डंडे और लोहे के सरिए से हमला कर गम्भीर घायल कर दिया था.
इसके बाद आसपास खेतों से ग्रामीण मौके पर दौड़कर आए. वहीं ग्रामीणों को आते देख आरोपी मौके से फरार हो गए थे. ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से गम्भीर घायल को देवगढ अस्पताल पहुंचया, वहां उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक की पत्नी नर्बदा देवी की रिपोर्ट पर चार व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
यह भी पढ़ें- रामपाल जाट ने ममता बनर्जी से की बंगाल में मंडी अधिनियम में संशोधन करने की मांग
बताया जा रहा है कि मृतक के साथ जमीन विवाद काफी समय से चल रहा था. जमीन विवाद को लेकर ही मारपीट की गई है. मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए गोपीलाल पिता छगनलाल, बस्तिमल पिता नारूलाल और महावीर पिता दला राम कलाल को भीम क्षेत्र से गिरफ्तार कर देवगढ थाने लेकर आई, जहां पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने बुधवार को तीनों को न्यायालय में पेश किया, जहां तीनों को रिमांड पर भेज दिया गया.