राजसमंद. कोरोना वायरस (corona virus) का कहर देश और प्रदेश में लगातार जारी है. हर गुजरते दिन के साथ राजसमंद में भी नए मामले सामने आ रहे हैं. जिले में अब तक 698 से अधिक संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है और कोरोना पर काबू पाने की कोशिश में जुटा हुआ है. राजसमंद के कलेक्टर लगातार निगरानी कर अपनी टीम को निर्देशित कर रहे हैं.
जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल से ईटीवी भारत ने खास बात की. बातचीत में उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना नियंत्रण की स्थिति में है. बाहर से आने वाले प्रत्येक प्रवासी का सैंपल लेने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि नाथद्वारा में कर्फ्यू लगा लगा हुआ है. पिछले दिनों एक साथ नए मामले सामने आने से कर्फ्यू लगाया गया था. उन्होंने बताया कि नाथद्वारा में भारी संख्या में सैंपल लिए गए हैं.
कलेक्टर के मुताबिक बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का सैंपल लेने के लिए 7 मोबाइल यूनिट वैन बनाई गई है. किसी भी गांव में प्रवासी व्यक्ति आता है और उसकी सूचना हमें मिलती है, तो मोबाइल यूनिट वैन द्वारा उसका सैंपल लिया जाता है. जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में प्रतिदिन 700 से अधिक सैंपल लिए जा रहे हैं.
खास बात यह है कि आने वाले अगले महीने से जिले को कोरोना लैब शुरुआत हो सकती है. उन्होंने बताया कि आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर को मॉडल बनाया गया है. लैब खुलने से लोगों के अधिक से अधिक सैंपल लिए जा सकेंगे. जिससे आने वाले समय में कोरोना पर काबू पाया जा सकता है.
यह भी पढे़ं : लोकल लेवल पर कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लगातार की जा रही सैंपलिंग: राजसमंद कलेक्टर
उन्होंने कहा कि जिले में अब तक 25 हजार 829 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 698 पॉजिटिव मरीज, जबकि 23 हजार 130 सैंपल नेगेटिव मिले हैं. वहीं दो हजार सैंपल की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है. अब तक 550 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं. जिनको संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है. जिले में कुल एक्टिव केस 104 हैं. पोसवाल ने लोगों से अपील कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनकर ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाएं. जिला कलेक्टर ने बताया कि आने वाले समय स्वाधीनता दिवस बहुत ही सादगी से मनाया जाएगा. किसी प्रकार की कल्चर एक्टिविटी संबंधित बड़े कार्यक्रम नहीं होंगे.