राजसमंद. कोरोना महामारी का प्रकोप देश और प्रदेश में लगातार जारी है. हर गुजरते दिन के साथ कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. राजसमंद जिले में भी जहां एक ओर कोरोना अपना पांव पसार चुका है, वहीं दूसरी ओर गनीमत इस बात की है कि महामारी अभी तक जिला जेल में नहीं पहुंची है. राजसमंद जिला जेल अभी तक कोरोना से मुक्त है. हालांकि, राजसमंद जिला जेल में इन दिनों कैदियों की संख्या क्षमता से कहीं ज्यादा हो गई है. जिला जेल की क्षमता 55 कैदी की है. लेकिन, वर्तमान में 101 कैदी इसमें हैं.
पढे़ं: बाड़मेर: मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने लिया चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा, दिए आवश्यक निर्देश
कोरोना काल के दौरान राजसमंद जिला जेल में कैदियों की संख्या करीब दोगना होने को सही नहीं ठहराया जा सकता. ऐसे में जेल में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रख पाना मुश्किल हो रहा है. इस दौरान जब विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेंद्र कुमार जेल निरीक्षण पर पहुंचे और उन्होंने भी माना कि जेल में क्षमता से अधिक कैदी है. हालाकिं, उन्होंने ये भी कहा कि जेल में कोरोना गाइडलाइंस की पालना की जा रही है. लगातार सभी कैदियों को इस संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में न्यायालय कार्य में तेजी आने से बंदियों को जमानत मिलना शुरू जाएगा, जिससे संख्या कम हो जाएगी. वहीं, दूसरी जेलों में भी कैदियों को शिफ्ट करने का काम किया जाएगा.
पढे़ं: 'आवाज' अभियान के तहत जैसलमेर में आमजन को किया गया जागरूक
वहीं, जेलर जसवंत सिंह ने बताया कि उदयपुर संभाग के तहत आने वाले राजसमंद जिला जेल में एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने नहीं आया है. हम लोग लगातार मार्च से न्यायालय और कोरोना गाइडलाइंस की पालना कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि नए कैदियों को जेल में तभी प्रवेश दिया जाता है, जब उनकी कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आती है. उन्होंने बताया कि जेल में बंदियों को पहले भी दूसरी जेलों में शिफ्ट किया जा चुका है. साथ ही उन्होंने बताया कि जेल में कोरोना महामारी के मद्देनजर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
जेलर जसवंत सिंह ने बताया कि बीते महीनों में अब तक 465 नए कैदी जेल में आ चुके हैं. इसी के साथ बीते महीनों में कई अन्य जिलों में यहां के कैदियों को शिफ्ट किया गया है. उप कारागार बिलाड़ा में 75 कैदियों को शिफ्ट किया गया. इसी तरह उप कारागृह गाडौल में 48 और उदयपुर के केंद्रीय कारागार में 30 कैदी भेजे जा चुके हैं. फिलहाल जेल में 101 कैदी मौजूद हैं.