देवगढ़ (राजसमंद). जिले के देवगढ़ पंचयात समित के जनप्रतिनिधियों को सोमवार को विशेष शिविर आयोजित कर कोरोना वैक्सीन लगाई गई. पहले दिन देवगढ़ में 45 जनप्रतिनिधियों को कोरोना की पहली डोज लगाई गई है. इसके अलावा देवगढ़ पंचायत समिति के विकाश अधिकारी दलपतसिंह ने बताया कि सोमवार को देवगढ़ क्षेत्र की 20 ग्राम पंचायत के सरपंच, वार्ड पंच, पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य को देवगढ़ नगर पालिका के मैरिज गार्डन में शिविर लगाकर वैक्सीनेशन किया गया.
जहां कुल 45 जनप्रतिनिधियों को कोरोना के टीके लगाए गए. वहीं, सुबह दस बजे कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें स्वादड़ी, जीरन, कुंवतल, विजयपुरा, आंजणा, दौलपुरा लसानी मियाला, सांगावास, मदारिया, नरदास का गुडा माद नराणां आदि ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को टिके लगाए गए.
इसके अलावा देवगढ़ के में कुल 211 वार्ड पंच, 20 सरपंच, 15 पंचायत समिति सदस्य 2 जिला परिषद सदस्य हैं. इनमें से जो 45 से ज्यादा उर्म वाले सदस्यों को संचालित सेंटर पर वैक्सीन लगाई जा रही है. शिविर का नगर पालिका अध्यक्ष शोभालाल रेगर, उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने निरक्षण किया.
26 मई को लगेगा 2021 का पहला चंद्र ग्रहण, क्या पड़ेगा प्रभाव !
हिंदी तिथि के अनुसार 26 मई को वैशाख शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा है. इस दिन पूर्ण ग्रास चंद्र ग्रहण होगा. ग्रहण दिन में लग रहा है ऐसे में भारत में इसका ज्यादा प्रभाव नहीं होगा.