राजसमंद. तीनों केंद्रीय कृषि कानून और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस पार्टी इन दिनों आक्रामक मुद्रा में है. AICC के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूरे राजस्थान में पैदल मार्च निकाला जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को राजसमंद जिला मुख्यालय पर स्थित गौ माता सर्किल से जिला कांग्रेस कमेटी और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने करीब 3 किलोमीटर का पैदल मार्च निकाला, जो भावा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जाकर संपन्न हुआ.
इस अवसर पर एक जनसभा का भी आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस वक्ताओं ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों और बढ़ती पेट्रोल की कीमतों को लेकर विरोध जताया. इस पैदल मार्च के दौरान पीसीसी सचिव और जिला चुनाव प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज, पूर्व उप जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी, युवा नेता भगवत सिंह गुर्जर, दिनेश बाबेल, महेश प्रताप सिंह लखावत, समीर सुराणा, सुंदर लाल कुमावत, लाल चंद कुमावत, नगर परिषद सभापति अशोक, उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली, पार्षद हिमानी नंदवाना और सामाजिक कार्यकर्ता सोहनलाल भाटी समेत विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता और कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें. विधानसभा उपचुनाव: राजसमंद में भाजपा ओबीसी मोर्चा का सम्मेलन आयोजित, वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस नेताओं पर साधा निशाना
हालांकि, इस पैदल मार्च में अपेक्षित भीड़ नहीं जुट पाई लेकिन प्रदर्शनकारी पैदल मार्च के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चल रहे थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार ने कृषि कानून लागू कर किसानों के साथ कुठाराघात किया है. साथ ही पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. ऐसे में जब तक केंद्र की मोदी सरकार की विदाई नहीं होगी, तब तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी रहेगा.