राजसमंद. प्रदेश की सियासत में लगातार उठापटक का दौर जारी है. रविवार को राजस्थान सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत के निर्देश पर कांग्रेस सेवा दल द्वारा 9 को अगस्त क्रांति दिवस के तौर पर लोकतंत्र बचाओ तिरंगा पदयात्रा का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व पुष्कर श्री माली ने किया.
जानकारी के अनुसार 9 अगस्त को क्रांति दिवस पर पदयात्रा की शुरुआत मुखर्जी चौराहे से होते हुए जेके मोड़ जल चक्की से होते हुए शहीद पार्क से कलेक्टर परिसर तक हुआ. वहीं कांग्रेस सेवा दल द्वारा जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में जिला अध्यक्ष पुष्कर श्री माली द्वारा बताया गया कि जब से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, तब से देश में लोकतंत्र खतरे में है. भाजपा द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से गोवा, कर्नाटक और मध्य प्रदेश की जनता द्वारा चुनी गई सरकारों को खरीद-फरोख्त कर, अलोकतांत्रिक तरीके से सरकार को गिराया गया है.
पढ़ेंः Special: कोरोना से जंग में योग और आत्मशक्ति बन रही ढाल, संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर लौट रहे घर
ऐसा ही चरित्र भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार का राजस्थान में देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी इसी प्रकार जनता के द्वारा चुनी गई सरकारों को गिराने का काम करेगी तो देश में अराजकता फैलने और लोकतंत्र समाप्त होने का खतरा पैदा हो जाएगा.
केंद्र सरकार द्वारा सरकारी संस्थाओं ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग करके गैर जिम्मेदाराना कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान ओबीसी जिला अध्यक्ष नानालाल समीर सुराणा, सेवादल जिला उपाध्यक्ष सत्तार शाह, हिम्मत कीर सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.