ETV Bharat / state

भाजपा विधायक मदन दिलावर ने फिर दिया विवादित बयान, कांग्रेस को बताया आतंकियों की पार्टी - Rajasthan News

प्रदेश भाजपा महामंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस आतंकियों की समर्थित पार्टी है. दिलावर ने कहा कि इशरत जहां कांग्रेसी पार्षद थी, जो अपने साथियों के साथ मिलकर नरेंद्र मोदी की हत्या करवाना चाहती थी.

Madan Dilawar accused Congress,  Madan Dilawar
मदन दिलावर ने फिर उगला जहर
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 5:56 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 6:15 PM IST

राजसमंद. प्रदेश में 3 सीटों पर 17 अप्रैल को विधानसभा उपचुनाव होना है. इसको लेकर जिला भाजपा कार्यालय में गुरुवार को राजसमंद विधानसभा उपचुनाव प्रभारी और भाजपा प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान दिलावर ने कांग्रेस पर जमकर आरोप लगाया.

मदन दिलावर ने फिर उगला जहर

पढ़ें- राजस्थान बीजेपी में एक और पोस्टर विवाद ने सुलगाई राजनीति...वसुंधरा की एंट्री, ये नेता बाहर

कांग्रेस आतंकियों की समर्थित पार्टी: दिलावर

मदन दिलावर ने कहा कि इशरत जहां केस में कोर्ट के फैसले के बाद यह साफ हो गया है कि कांग्रेस आतंकियों की समर्थित पार्टी है. दिलावर ने कहा कि इशरत जहां कांग्रेसी पार्षद थी, जो अपने साथियों के साथ मिलकर नरेंद्र मोदी की हत्या करवाना चाहती थी. भाजपा विधायक मदन दिलावर ने कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद यह बात साबित हो गई है कि इशरत जहां का एनकाउंटर सही था. इस मामले में कांग्रेस ने कई निर्दोष पुलिसकर्मियों को फंसाने की कोशिश की थी.

गुर्जर समाज अपने अपमान का बदला लेगा: देवनानी

वहीं, अजमेर विधायक और राजसमंद विधानसभा उपचुनाव प्रभारी वासुदेव देवनानी ने कहा कि गुर्जर समाज कांग्रेस से अपने अपमान का बदला लेगा. देवनानी ने कहा कि कांग्रेस ने सचिन पायलट से समझौता कर उन्हें फिर से अपने साथ ले लिया, लेकिन करीब 9 महीने बाद भी उनकी एक भी मांग पूरी नहीं की. उन्होंने कहा कि आज भी उन्हें कांग्रेस में वह सम्मान भी नहीं मिल रहा जो पहले हासिल था. ऐसे में इस अपमान का बदला गुर्जर समाज कांग्रेस से जरूर लेगा.

राजसमंद भाजपा के दो नेताओं के कांग्रेस की सदस्यता लेने के सवाल पर मदन दिलावर ने कहा कि पूर्व पालिका अध्यक्ष जगदीश पालीवाल भाजपा से निष्कासित हैं और पिछले 6 साल से बीजेपी से दूर हैं, ऐसे में उनके जाने से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

पढ़ें- उपचुनाव का रण : कांग्रेस की मजबूत किलेबंदी, स्टार प्रचारकों के बाद हर सीट पर उतारेगी 100-100 प्रचारक

पूर्व पालिका अध्यक्ष अशोक रांका के भाई प्रकाश के कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने पर दिलावर ने कहा कि कांग्रेस ने दुष्प्रचारित किया है कि अशोक रांका ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है, जबकि ऐसा नहीं है. प्रकाश के बारे में उन्होंने कहा कि यह उनका निजी मामला है. वहीं, अशोक रांका ने कहा कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता था, कार्यकर्ता हूं और कार्यकर्ता रहूंगा.

राजसमंद. प्रदेश में 3 सीटों पर 17 अप्रैल को विधानसभा उपचुनाव होना है. इसको लेकर जिला भाजपा कार्यालय में गुरुवार को राजसमंद विधानसभा उपचुनाव प्रभारी और भाजपा प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान दिलावर ने कांग्रेस पर जमकर आरोप लगाया.

मदन दिलावर ने फिर उगला जहर

पढ़ें- राजस्थान बीजेपी में एक और पोस्टर विवाद ने सुलगाई राजनीति...वसुंधरा की एंट्री, ये नेता बाहर

कांग्रेस आतंकियों की समर्थित पार्टी: दिलावर

मदन दिलावर ने कहा कि इशरत जहां केस में कोर्ट के फैसले के बाद यह साफ हो गया है कि कांग्रेस आतंकियों की समर्थित पार्टी है. दिलावर ने कहा कि इशरत जहां कांग्रेसी पार्षद थी, जो अपने साथियों के साथ मिलकर नरेंद्र मोदी की हत्या करवाना चाहती थी. भाजपा विधायक मदन दिलावर ने कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद यह बात साबित हो गई है कि इशरत जहां का एनकाउंटर सही था. इस मामले में कांग्रेस ने कई निर्दोष पुलिसकर्मियों को फंसाने की कोशिश की थी.

गुर्जर समाज अपने अपमान का बदला लेगा: देवनानी

वहीं, अजमेर विधायक और राजसमंद विधानसभा उपचुनाव प्रभारी वासुदेव देवनानी ने कहा कि गुर्जर समाज कांग्रेस से अपने अपमान का बदला लेगा. देवनानी ने कहा कि कांग्रेस ने सचिन पायलट से समझौता कर उन्हें फिर से अपने साथ ले लिया, लेकिन करीब 9 महीने बाद भी उनकी एक भी मांग पूरी नहीं की. उन्होंने कहा कि आज भी उन्हें कांग्रेस में वह सम्मान भी नहीं मिल रहा जो पहले हासिल था. ऐसे में इस अपमान का बदला गुर्जर समाज कांग्रेस से जरूर लेगा.

राजसमंद भाजपा के दो नेताओं के कांग्रेस की सदस्यता लेने के सवाल पर मदन दिलावर ने कहा कि पूर्व पालिका अध्यक्ष जगदीश पालीवाल भाजपा से निष्कासित हैं और पिछले 6 साल से बीजेपी से दूर हैं, ऐसे में उनके जाने से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

पढ़ें- उपचुनाव का रण : कांग्रेस की मजबूत किलेबंदी, स्टार प्रचारकों के बाद हर सीट पर उतारेगी 100-100 प्रचारक

पूर्व पालिका अध्यक्ष अशोक रांका के भाई प्रकाश के कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने पर दिलावर ने कहा कि कांग्रेस ने दुष्प्रचारित किया है कि अशोक रांका ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है, जबकि ऐसा नहीं है. प्रकाश के बारे में उन्होंने कहा कि यह उनका निजी मामला है. वहीं, अशोक रांका ने कहा कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता था, कार्यकर्ता हूं और कार्यकर्ता रहूंगा.

Last Updated : Apr 1, 2021, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.