भीलवाड़ा: जिले के रायला कस्बे की रहने वाली एक महिला व उसके 2 साल के मासूम बेटे के शव मंगलवार को कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही गुलाबपुरा थाना प्रभारी हनुमान सिंह व रायला थाना प्रभारी बछराज चौधरी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से मां व 2 साल के मासूम बेटे के शव कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप गए.
थाना प्रभारी हनुमान सिंह ने बताया कि कस्बे की रहने वाली 32 वर्षीय अनु पत्नी शंकर लोहार अपने 2 साल के बेटे कार्तिक के साथ 15 फरवरी को घर से लापता हो गई थी. मृतका अनु के पति शंकर लाल ने रायला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
पढ़ें: 3 दिन से लापता बुजुर्ग का शव कुएं में मिला, जांच में जुटी पुलिस
इस बीच मंगलवार को उन दोनों मां- बेटे के शव गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव में अपने सिजारे के खेत के कुएं में मिले. सूचना मिलते ही पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से महिला व उनके मासूम बेटे का शव कुएं से बाहर निकाल कर रायला अस्पताल लाया गया. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. मृतका के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कोई हादसा हुआ है या आत्महत्या का मामला है.