देवगढ़ (राजसमंद). देवगढ़ थाना क्षेत्र के NH-8 पर मियाल इंडियन पेट्रोल पंप के सामने शनिवार को बस और टैंकर के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में बस में सवार तीन यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं.
जानकारी के अनुसार देवगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल आठ पर उदयपुर से अजमेर की ओर जा रही वीडियो कोच बस और टैंकर के बीच भिड़ंत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर बग्गड चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच दोनों वाहनों को सड़क से किनारा करवाकर हाइवे पर लगे जाम को खुलवाया. हादसे के बाद हाईवे पर 20 मिनट तक जाम लगा रहा.
पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव: किरण माहेश्वरी की बेटी दीप्ति माहेश्वरी ने शुरू किया जनसंपर्क
बग्गड चौकी के हेड कांस्टेबल गुलजार सिंह ने बताया कि महादेव वीडियो कोच राजसमंद से अजमेर की ओर जा रही थी, टैंकर भीम से कामलीघाट की ओर आ रहा था.
हादसे के बाद ग्रामीणों ने घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से देवगढ़ अस्पताल पहुचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया.
प्रो. चेतन सिंह सोलंकी की एनर्जी स्वराज यात्रा पहुंची राजसमंद, पूरे देश में 11 साल तक करेंगे सफर
देश को ऊर्जा के क्षेत्र में स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए आईआईटी मुंबई के प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी इन दिनों एनर्जी स्वराज यात्रा निकाल रहे हैं. यह एनर्जी स्वराज यात्रा राजसमंद पहुंची है. करीब 11 साल में यह यात्रा देश भर में 2 लाख किलोमीटर का सफर तय करेगी.