राजसमंद. जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांव में गुरुवार को मौसम के मिजाज में बदलाव देखा गया है. गुरुवार सुबह से ही शीत लहर का प्रकोप जारी है. जिससे शहर वासियों को ठिठुरन भरी सर्दी का एहसास हो रहा है. वहीं दोपहर बाद मौसम ने एकदम से करवट बदली और बूंदाबांदी शुरू हो गया.
कुछ देर तक बूंदाबांदी होने के बाद ठंडी हवा चलने लगी. जिससे गुरुवार को राजसमंद में अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस हो गया. वहीं न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. पिछले सप्ताह भर से राजसमंद में तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है. जिसके कारण सर्दी का प्रकोप भी लगातार बना हुआ है.
गुरुवार सुबह से ही आसमान में घना कोहरा छाए रहने से वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं मौसम विभाग की माने, तो आने वाले इस सप्ताह में सर्दी के प्रकोप में इजाफा हो सकता है. मंगलवार को कोहरा और बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान 4.7 डिग्री गिरकर 21.1 डिग्री सेल्सियस हो गया था, जबकी न्यूनतम तापमान 5 डिग्री गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुचे गया था.
यह भी पढ़ें- राजसमंद: रसद विभाग ने 6 राशन डीलरों का लाइसेंस किया रद्द
वहीं बुधवार को दिन-रात के तापमान में भी गिरावट देखने को मिला. अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लगातार मौसम में आ रहे बदलाव की वजह से शहर वासियों के दिनचर्या पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है.