राजसमंद. राजसमंद जिले में इन दिनों हाड़ कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है. शनिवार सुबह 10:30 बजे तक अधिकतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा. एकदम से तापमान में आई गिरावट के कारण शहर के बाशिंदों की दिनचर्या पर भी गहरा प्रभाव पड़ रहा है.
शुक्रवार देर शाम से ही कड़ाके की ठंड के कारण शहर के निवासी अलाव का सहारा लेते हुए दिखाई दिए. वहीं सुबह 9:00 बजे तक आसमान में कोहरा छाया रहा. इससे वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
पढ़ें: झालावाड़: यहां से गुजरी थी भगवान राम की सेना....
शनिवार को इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड के कारण अब लोगों की दिनचर्या भी बदल रही है. लोग सुबह देर से सोकर उठ रहे हैं. बाजार भी देर से ही खुले हुए दिखाई देते हैं. इस भीषण सर्दी से किसानों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सुबह खेत में काम करने के लिए उन्हें मजबूरन परेशान होना पड़ रहा है.