राजसमंद. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर राजसमंद आएंगे. इसे लेकर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री गहलोत पहले जिले के देवगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के श्री गुरु सौभाग्य मदन गोशाला का शुभारंभ करेंगे.
ये गोशाला अत्याधुनिक तकनीक से लैस 300 बीघा जमीन पर लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत से बना है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गोशाला के उद्धाटन के बाद सीएम नेशनल हाईवे 8 और बरगढ़ रीको इंडस्ट्रीज का उद्धाटन करेंगे. साथ ही देवगढ़ कर्णी माता मेला ग्राउंड पर विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
पढ़ें: किरण रिजिजू से सांसद दीया कुमारी की मुलाकात, राजसमंद में खेल स्टेडियम का मुद्दा भी उठाया
14 मार्च को होली चतुर्मास है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री गोशाला का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए प्रशासन की ओर की जा रही तैयारियां अंतिम चरण में हैं. वहीं मुख्यमंत्री गहलोत के साथ राजस्थान सरकार के कई मंत्री भी शामिल हो सकते हैं.