राजसमंद. निर्वाचन विभाग ने प्रदेश के 4 जिलों भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद और चूरू में होने वाले विधान सभा उप चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस कड़ी में बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों से बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने सचिवालय परिसर स्थित समिति कक्ष-1 में हुई बैठक में संबंधित नोडल अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा होने के साथ ही संबंधित जिलों में आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी. ऐसे में आबकारी विभाग, पुलिस और नारकोटिक्स विभाग को और अधिक सतर्क और सजग रहना होगा.
उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग यह सुनिश्चित करे कि संबंधित जिलों में पर्ची के आधार पर शराब की बिक्री ना हो. साथ ही प्रतिदिन शराब की बिक्री की माॅनिटरिंग भी की जाए. उन्होंने गोदाम से रिटेल शराब बिक्री नहीं करने, निगरानी के लिए मुखबिर बढ़ाने और चैक पोस्ट की संख्या में बढ़ोतरी करने पर जोर दिया. गुप्ता ने कहा कि उड़न दस्ता एवं स्थैतिक निगरानी दलों के द्वारा पूरे क्षेत्र की निगरानी रखें और यह सुनिश्चित करें कि किसी प्रकार की नगद राशि, वस्तुएं, शराब आदि का वितरण मतदाताओं को नहीं किया जाए. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर उड़नदस्ता को भेजकर तुरन्त आवश्यक कार्रवाई की जाए.
पढ़ें: जुड़वा बच्चों का इंतजार कर रहा था दंपती, महिला ने दिया एक ही बच्चे को जन्म
उन्होंने टीमों में प्रभारी पुलिस कर्मी एएसआई रैंक से कम का ना हो, यह सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में भी त्वरित कार्रवाई कराई जाए और अवैध हथियार, मदिरा एवं वाहनों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई कर इन्हें जब्त किया जाए. अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कुणाल ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को विगत चुनावों के दौरान निर्वाचन संबंधित मामलों में दर्ज एफआईआर की वस्तुस्थिति की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पुलिस, प्रेक्षकों व मुख्य निर्वाचन अधिकारी से समन्वय रखा जाए. उन्होंने चारों जिलों की आवश्यकता के अनुसार केन्द्रीय रिजर्व बलों का आकलन, मांग व व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप केन्द्रीय रिजर्व बलों के रहने, खाने पीने, यातायात आदि संबंधित व्यवस्था सुनिश्चित करें.
कुणाल ने आयकर विभाग के नोडल अधिकारियों को 24 घंटे संचालित होने वाले नियंत्रण कक्ष की स्थापना व टोल फ्री नं. की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि एफएसटी और एसएसटी द्वारा 10 लाख से अधिक धनराशि जब्त होने की सूचना पर आयकर विभाग द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि चिन्हित किये जाने वाले निर्वाचन व्यय संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों एवं व्यय संवेदनशील पॉकेट्स पर कड़ी निगरानी रखी जाएं. उन्होंने बैंकों से 10 लाख रुपए से अधिक की राशि के शंकित लेनदेन को आयकर अधिनियम के तहत जांच करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आयकर विभाग के दलों की तैनाती किया जाए ताकि दलों के द्वारा अवैध रूप से नगद परिवहन पर निगरानी रखी जाए.
पढ़ें: संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में बड़ा फैसला, राजस्थान में भी टोल फ्री होंगे
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अवैध शराब की रोकथाम के लिए उक्त जिलों में जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त कर एक टीम का गठन किया जाए. आबकारी विभाग में 24 बाय 7 संचालित होने वाले नियंत्रण कक्ष की स्थापना व टोल फ्री नंबर के प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती राज्यों से आने वाली अवैध शराब पर निगरानी रखी जाए तथा शराब के अवैध वितरण पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने एवं इनके जब्ती की कार्रवाई सुनिश्चित कर इनका दैनिक पर्यवेक्षण किया जाए. उन्होंने शराब की आपूर्ति करने वाले गोदामों पर सीसीटीवी कैमरा एवं सुरक्षा बलों द्वारा समुचित निगरानी, आपूर्ति परिवहन का रजिस्टर संधारण करने एवं नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए.
बैठक में पुलिस नोडल अधिकारी को कानून एवं व्यवस्था के लिए माकूल इंतजामात करने के साथ जिलेवार फ्लाइंग स्क्वायड बनाने, कैश पर निगरानी रखने सहित बैठक में मौजूद अन्य विभागों को भी आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे जिलेवार टीमों का गठन करें. होलसेल का सामान रखने वाले ऐसे उत्पाद जिनका उपयोग चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए हो सकता है, उनकी भारी बिक्री पर कड़ी नजर रखी जाए. उन्होंने पुलिस विभाग से फ्लाइंग स्क्वायड, एसएसटी की प्रतिदिन रिपोर्ट लेने, विशेष इवेंट्स की रिपोर्टिंग और वीडियोग्राफी करवाने, नाका और चेक पोस्ट्स पर सीसीटीवी से निगरानी और उनकी वीडियोग्राफी करवाने, आपत्तिजनक मोबाइल संदेशों के प्रति जनता को जागरूक करने सहित अन्य विषयों पर अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी हासिल की.
इस दौरान आबकारी, आयकर, वाणिज्य कर, नारकोटिक्स,एयरपोर्ट आथोरिटी विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में नोडल आफिसर (पुलिस) पी. रामजी, (सुरक्षा बलों की तैनाती) यूएल छनवाल, आयकर विभाग से अभिषेक शर्मा, आबकारी विभाग से हरसहाय मीणा, वााणिज्यिक कर विभाग से राजीव कुमार, नारकोटिक्स के जोनल डायरेक्टर श्री उग्गम दान चारण, बैंक ऑफ बड़ोदा के चीफ मैनेजेर जयेश सांघी, एयरपोर्ट निदेशक जेएस बलहारा, सीआईएसएफ के कमांडेंट वाईपी सिंह सहित संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित थे.