राजसमंद. देश में अपने पैर पसारते जा रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने एक आदेश जारी किया है. जिसमें जिले के बाहर के जिलों या राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी के लिए जिले में प्रत्येक उपखंड के प्रवेश बिंदु पर चेक पोस्ट की स्थापना करने और पालना सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आदेश किए हैं.
आदेश अनुसार इनकी जानकारी और जांच के लिए सभी उपकरण क्षेत्र में चेक प्वाइंट की स्थापना की जाएगी. इन चेक पोस्ट पर राजसमंद पुलिस अधीक्षक की ओर से आवश्यकतानुसार 8-8 घंटे की पारी के अनुसार जाप्ता लगाए जाएगा. जो बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना एकत्रित कर उपखंड अधिकारी निर्देशानुसार क्वॉरेंटाइन करवाएंगे.
पढ़ें- Special: लॉकडाउन में छूट रही तंबाकू की लत, अब सौंफ और इलायची का हो रहा इस्तेमाल
उपखंड अधिकारियों और तैनात दल के लिए जारी दिशा निर्देश
जारी दिशा-निर्देशों में जाप्ते की ओर से केवल वाहन से बाहर आने वाले सवारियों से आगमन और गंतव्य की जानकारी ली जाएगी. सवारियों से सूचनाएं लेकर उनको क्वॉरेंटाइन करवाया जाएगा. बता दें कि बिना चेकिंग किसी भी वाहन को नहीं निकाला जाएगा और व्यक्तियों से पूछताछ के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के कागजात और सामान की जांच नहीं की जाएगी.