राजसमंद. जिले में रविवार को मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिला. सुबह से ही सूर्यदेव तीखे तेवर के साथ निकले. जिससे शहर के बाशिंदों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा. धीरे-धीरे मौसम के मिजाज में बदलाव शुरू हुआ. जो कि देर शाम आंधी में परिवर्तित हो गया.
एकदम से बदले मौसम से आसमान में बादल छा गए और देखते ही देखते देर शाम को रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ. इस बारिश से शहरवासियों को एक बार फिर सर्दी का एहसास हुआ.
पढ़ेंः भीलवाड़ा, झुंझुनू के बाद अब श्रीगंगानगर भी लॉक डाउन, बाकी जिलों में भी अलर्ट जारी
वहीं लगातार बदलते मौसम के मिजाज के कारण तापमान में भी लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा. ग्रामीण इलाकों में भी बारिश हुई. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले समय में मौसम के मिजाज में बदलाव हो सकता है और बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है. इस बेमौसम बारिश से किसानों के चेहरों पर भी डर मंडराने लगा है.