राजसमंद. रविशंकर प्रसाद भगवान श्रीनाथजी के प्रति गहरी आस्था रखते हैं. वे इससे पहले राजस्थान विधानसभा चुनाव 2019 के चुनाव प्रचार में नाथद्वारा आए थे. तब उन्होंने भगवान श्रीनाथजी के संध्या आरती के बात दर्शन किए थे.
इस दौरान मंदिर मंडल अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने उन्हें पान बीड़ा दुपट्टा ओढ़ाया था. लेकिन देश में प्रधानमंत्री मोदी की दोबारा से सरकार आने के बाद यह रविशंकर प्रसाद की पहली यात्रा है.
पढ़ें : आरसीए विवाद से पिछड़ा राजस्थान का क्रिकेट, भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर ने की विवाद खत्म करने की अपील
इस बाबत अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री रविशंकर प्रसाद 28 सितंबर को सुबह 10.30 बजे नाथद्वारा पहुंचेंगे. यहां वे 11 बजे प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन करेंगे. उसके बाद वे दोपहर 12 बजे आबूरोड के लिए प्रस्थान करेंगे.