देवगढ़ (राजसमंद). क्षेत्र में गुरुवार को व्यापारियों ने बाजार खोला. जिस पर प्रशासन ने आकर दुकानों को बंद कराने का आह्वान किया. ऐसे में बाजार के समस्त व्यापारियों ने प्रशासन का घेराव कर विरोध-प्रदर्शन किया.
बाजार के समस्त व्यापारियों ने विरोध करते हुए कहा कि जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है, उनका परिवार खुले आम धूम रहा है, फिर भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देकर व्यापारियों को सिर्फ पाबंद किया जा रहा है.
वहीं मामला बिगड़ता देख तहसीलदार द्वारा व्यापारियों से समझाइश की गई. जिसके बाद सभी व्यापारी मिलकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां एसडीएम शक्ति सिंह भाटी से वार्तालाप करने पर समझाइश हुई.
तत्पश्चात नगर पालिका सभागार में गुरुवार शाम को भीम-देवगढ विधायक सुदर्शन सिंह रावत के निर्देशन में एसडीएम शक्ति सिंह भाटी और नगरपालिका अध्यक्ष अंजना जोशी की अध्यक्षता में व्यापारियों की बैठक हुई. जिसमें व्यापारियों ने बाजार खोलने को लेकर अपनी समस्या रखी. जिस पर एसडीएम ने कर्फ्यू ग्रस्त इलाको में अग्रिम आदेश तक शुक्रवार से देवगढ़ बाजार प्रातः 8 से शाम 5 बजे तक खुले रखने के आदेश दिए.
पढ़ेः अनलॉक 3.0 में फिर बढ़ने लगा प्रदूषण, जोधपुर की स्थिति सबसे खराब
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए उपखंड अधिकारी ने एक आदेश जारी कर मुख्य बाजार सहित अन्य क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है. आदेश के बाद से ही मुख्य बाजार बंद था. लेकिन बुधवार को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रशासन द्वारा एक दिन के लिए बाजार को 3 घंटे खोलने के मौखिक आदेश दिए गए थे. इस दौरान एएसआई भवंर सिंह सहित कोमल मेहता, उत्तमचंद सुखलेचा, हरीश पोखरना, संजय जोशी, माणक सेन, पारस पोखरना सहित व्यापारी मौजूद रहे.