राजसमंद. जिले के कांकरोली थाना क्षेत्र के बागडोला गांव में गुरुवार को खेलते-खेलते भाई-बहन नाड़ी (तालाबनुमा) में डूब गए. काफी देर तक भी जब दोनों नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की. इस दौरान भाई-बहन के शव घर के पीछे नाड़ी में उतरा रहे थे. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. शुक्रवार सुबह शवों का अंतिम संस्कार किया गया. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
खेलते-खेलते पानी में डूबे : थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को तृषा कुमारी (9 वर्ष) पुत्री घनश्याम पालीवाल और उसका छोटा भाई ध्रुव (6 वर्ष) पुत्र घनश्याम पालीवाल घर के पीछे खेल रहे थे. खेलते हुए उनकी गेंद पानी की नाड़ी में गिर गई. ऐसे में बड़ी बहन गेंद लेने के लिए नाड़ी में गई, लेकिन वो डूबने लगी. उसके पीछे छोटा भाई भी गया और दोनों निकल नहीं पाए.
पढ़ें. जैसलमेर के बखरी की ढाणी में बनी पानी की डिग्गी में हादसा, तीन बच्चों की मौत
उन्होंने बताया कि जब रात तक दोनों बच्चे घर नहीं आए तो परिजनों ने शुरू की. इस दौरान दोनों के शव नाड़ी में उतराते हुए मिले. घटना का पता चलते ही ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए. दोनों के शव को नाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर कांकरोली थाना पुलिस, तहसीलदार शंकर लाल शर्मा, नारायण लाल शर्मा, सरपंच नोक लाल कुमावत और कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. शुक्रवार को दोनों का अंतिम संस्कार किया गया. सरपंच नोक लाल ने आमजन से अपने बच्चों को जलाशयों से दूर रखने की अपील की है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.