देवगढ़ (राजसमंद). क्षेत्र के नगर पालिका स्थित राघव सागर तालाब में शनिवार दोपहर एक महिला का शव पानी में तैरता हुआ मिला. क्षेत्र वासियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे और अज्ञात शव को लोगों की सहायता से बाहर निकाला. पता करने पर शव की शिनाख्त देवगढ निवासी के रूप में हुई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दे दी है.
देवगढ थाना प्रभारी पूरन मल मीणा ने बताया कि क्षेत्र वासियों की ओर से सूचना मिली कि राघव सागर तालाब जो देवगढ़ नगर के बिल्कुल समीप है, उसमें एक महिला का शव पानी में तैर रहा है. सूचना पर मयजाब्ता मौके पर पहुंच लोगों की सहायता से अज्ञात महिला के शव को तलाब से बाहर निकाला गया. पहले उसकी पहचान नहीं हो पाई, बाद में शव की पहचाना सुधा देवी पत्नी सुनील व्यास निवासी आजाद नगर भीलवाड़ा के रूप में हुई.
थाना प्रभारी ने बताया कि महिला का पीहर देवगढ़ में ही था. महिला मानसिक रूप से बीमार भी थी, वह विकलांग भी थी. पीहर के परिजनों ने बताया कि सुधा तीन चार दिन पहले ही ससुराल से देवगढ़ आई थी और आज वापस भी जाना था, लेकिन सुधा घर से बाहर निकल कर तलाब के पास चली गई. फिलहाल पुलिस को मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
पढ़ें- लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को कांग्रेस विधायक ने लिखा पत्र...कहा- कृषि कानूनों में हैं ये कमियां
पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर देवगढ़ अस्पताल की मर्चरी में रखवाया. जहां मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम करवाकर कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं तलाब किनारे महिला के शव को पानी में तैरता हुआ देख आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर इकट्ठे हो गए.